scorecardresearch
 

पाकः बाढ़ राहत और अंतरराष्ट्रीय बैठकें कराने पर जोर

बाढ़ से जूझ रहे पाकिस्तान को अब तक मिली अंतरराष्ट्रीय सहायता से असंतुष्ट अमेरिका अगले महीने होने वाली संयुक्त राष्ट्र महासभा में एक सम्भावित मंत्रणा के अलावा बैठकों की विस्तृत श्रृंखला आयोजित करने की दिशा में काम कर रहा है.

Advertisement
X

बाढ़ से जूझ रहे पाकिस्तान को अब तक मिली अंतरराष्ट्रीय सहायता से असंतुष्ट अमेरिका अगले महीने होने वाली संयुक्त राष्ट्र महासभा में एक सम्भावित मंत्रणा के अलावा बैठकों की विस्तृत श्रृंखला आयोजित करने की दिशा में काम कर रहा है.

अफगानिस्तान और पाकिस्तान को लेकर अमेरिका के विशेष उपप्रतिनिधि डैन फेल्डमैन ने बताया, ‘पिछले हफ्ते हुए महासभा के विशेष सत्र के बाद आगामी सितम्बर में संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक से इतर एक और बैठक आयोजित करने की योजना है. इसके अलावा कई अन्य व्यापक पहल की जा रही हैं.’

उन्होंने बताया, ‘बहुपक्षीय संगठन इस बातचीत को जारी रखते हुए अंतरराष्ट्रीय समुदाय में यथासम्भव समन्वय सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे.’ फेल्डमैन ने बताया कि इस बीच, दुनिया के 30 से ज्यादा देशों ने पाकिस्तान में बाढ़ राहत के लिये 70 करोड़ डॉलर देने का वादा किया है. इन मुल्कों ने बाद में 30 करोड़ रुपए की और सहायता देने का संकल्प भी व्यक्त किया है.

Advertisement

बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिये पिछले हफ्ते पाकिस्तान पहुंचे अमेरिकी सीनेटर जॉन कैरी के साथ गए फेल्डमैन ने कहा, ‘अमेरिका समेत 30 से ज्यादा देशों ने अब तक 70 करोड़ डॉलर देने का वादा किया है. इसके अलावा कई अन्य देशों की तरफ से भी 30 करोड़ डॉलर की मदद का आश्वासन मिला है.’

उन्होंने कहा, ‘इस तरह विभिन्न देश संयुक्त राष्ट्र के माध्यम से तथा द्विपक्षीय ढंग से भी काम कर रहे हैं और हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि ये सभी प्रयास यथासम्भव प्रभावी ढंग से समन्वित हों.’ बहरहाल, फेल्डमैन ने स्पष्ट किया कि अमेरिका पाकिस्तान में अपनी छवि सुधारने के मकसद से उसकी मदद नहीं कर रहा है.

उन्होंने कहा, ‘हम यह इंसानियत के तकाजे की वजह से कर रहे हैं. हम ऐसे संकट से निपटने में सबसे सक्षम संगठनों के साथ काम कर रहे हैं.’

Advertisement
Advertisement