scorecardresearch
 

अमेरिकी हेलिकॉप्‍टरों पर पाक सेना ने की गोलीबारी

अफगानिस्‍तान से सटी पाक सीमा का उल्‍लंघन करने की कोशिश कर रहे अमेरिकी हेलिकॉप्‍टरों पर पाकिस्‍तानी सैनिकों ने गोलीबारी की.

Advertisement
X

अफगानिस्‍तान से सटी पाक सीमा का उल्‍लंघन करने की कोशिश कर रहे अमेरिकी हेलिकॉप्‍टरों पर पाकिस्‍तानी सैनिकों ने गोलीबारी की. इस गोलीबारी की वजह से अमेरिकी हेलिकॉप्‍टरों को वापस अफगानिस्‍तान लौटने पर मजबूर होना पड़ा. यह घटना उत्‍तरी वजीरिस्‍तान के लोवारा मंडी नामक गांव में हुई. इस गांव को अल कायदा और तालिबान के आतंकवादियों की पनाह माना जाता है.

एक सुरक्षा अधिकारी ने अपना नाम न बताने की शर्त पर कहा कि अमेरिका के दो युद्धक हेलिकॉप्‍टर पाकिस्‍तान की सीमा में एक किलोमीटर अंदर तक घुस आए थे लेकिन पाकिस्‍तानी सैनिकों और गांव वालों द्वारा की गई गोलीबारी के कारण उन्‍हें वापस लौटना पड़ा. उसने बताया कि अमेरिकी हेलिकॉप्‍टरों ने जवाब में गोली नहीं चलाई और वापस लौट गए. हालांकि पाकिस्‍तानी सेना ने आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं की है.

Advertisement
Advertisement