पिछले साल 7,000 से ज्यादा भारतीयों ने अमेरिका में शरण लेने के लिए आवेदन किया है. संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी (UNHCR) की नई रिपोर्ट में यह बात सामने आई है.
इस रिपोर्ट के अनुसार, साल 2017 में शरण के लिए सबसे ज्यादा आवेदन अमेरिका के लिए ही मिले हैं. एजेंसी द्वारा जारी सालाना ग्लोबल ट्रेंड्स रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया भर में 6.85 करोड़ लोग विस्थापित हुए हैं. इनमें से करीब 1.62 करोड़ लोग साल 2017 के दौरान ही विस्थापित हुए हैं.
युद्ध, अन्य हिंसा और उत्पीड़न की वजह से लगातार पांचवें साल दुनिया भर में बड़ी संख्या में लोग विस्थापन को मजबूर हुए हैं. डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में संकट, दक्षिण सूडान के जंग और म्यांमार में रोहिंग्या संकट की वजह से शरणार्थियों की संख्या बढ़ी है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, साल 2017 के दौरान मेक्सिको के 26,100, चीन के 17,400, हैती के 8,600 और भारत के 7,400 लोगों ने अमेरिका में शरण के लिए आवेदन किया है. करीब 168 देशों के लोगों ने विभिन्न देशों में शरण के लिए आवेदन किया है.
रिपोर्ट के अनुसार, भारत में भी साल 2017 के अंत तक 1,97,146 शरणार्थी थे और 10,519 शरणार्थियों का आवेदन लंबित था. शरण के लिए सबसे ज्यादा आवेदन करने वाले लोग अफगानिस्तान के हैं.
अफगानिस्तान के 1,24,900 लोगों ने 80 देशों में शरण के लिए आवेदन किया है.