रेलवे घूसकांड में रेल मंत्री पवन बंसल का नाम आने के बाद से विपक्ष और अन्य पार्टियां सरकार को घेरती नजर आ रही हैं. शुक्रवार को विपक्ष और समाजवादी पार्टी (सपा) ने एक बार फिर बंसल के इस्तीफे की मांग की. बीजेपी ने तो सरकार को 'बेशर्म' तक कह डाला.
विपक्ष के नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, 'हमारी सरकार बेशर्म हो चुकी है. देश बहुत खतरनाक स्थिति में है. सरकार हमेशा से अपने गलत कामों को छिपाते आई है. इस मामले में सरकार को पहले ही फैसला ले लेना चाहिए था. सरकार ने सीबीआई का गलत इस्तेमाल किया है. यूपीए सरकार ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाएगी.'
वहीं, सपा के नेता राम गोपाल यादव ने कहा, 'सीबीआई मामले की जांच कर रही है. सरकार जांच एजेंसी का इस्तेमाल खुद को बचाने के लिए करती है. मैं पहले भी कह चुका हूं कि ऐसे मंत्रियों को इस्तीफा दे देना चाहिए. और अगर वह जांच में बेदाग निकलते हैं तो अपने पदों पर वापस आ सकते हैं.'
सपा के ही नेता नरेश अग्रवाल हालांकि बंसल के इस्तीफे के पक्ष में नहीं दिखे, उन्होंने कहा, 'हम बार-बार इस्तीफे की मांग क्यों करते हैं? जांच रिपोर्ट आने दीजिए और अगर वो दोषी पाए जाते हैं तो इस्तीफा मांगा जाना चाहिए.'