तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) ने मंगलवार को कहा कि वह असम के अपने तेल क्षेत्रों में उत्पादन बढ़ा कर दोगुना करने के लिए 23 अरब रुपये का निवेश करने जा रही है.
कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक आर एस शर्मा ने बताया कि असम की परियोजनओं के नवीकरण का उद्देश्य कार्यक्षमता में वृद्धि कराना, वर्तमान उपकरणों का आधुनिकीकरण करना और नई सुविधाएं मुहैया कराना है ताकि वहां तेल उत्पादन क्षमता में वृद्धि की जा सके. कंपनी का लक्ष्य है कि वह असम में अपने तेल उत्पादन को अगले कुछ वर्षों में बढ़ाकर दोगुना कर सके.