आगरा के मेडिकल कालेज में भर्ती स्वाइन फ्लू से पीड़ित महिला की शुक्रवार रात मौत हो गयी. स्वाइन फ्लू की पुष्टि होने पर उसे भर्ती कराया गया था. हालत गंभीर होने के चलते उसे वेंटीलेटर पर रखा था.
सीएमओ डा. निर्मला यादव ने बताया कि फतेहपुर सीकरी निवासी गायत्री को 16 फरवरी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां गर्भस्थ शिशु की मौत होने पर प्रसव कराया गया. इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गयी.
उन्होंने बताया कि प्रयोगशाला की रिपोर्ट में एच1 एन1 की पुष्टि होने पर 18 फरवरी को उसे एसएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया. यहां उसे वेंटीलेटर पर रखा गया था.
मेडिकल कालेज के प्रभारी डा. अजय अग्रवाल ने बताया कि गायत्री के पति सहित परिजनों पर भी नजर रखी जा रही है.