धौलाकुआं में रफ्तार के चलते हुए सड़क हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई है. इस बच्ची की उम्र पांच साल है और उसका नाम गौरी था. मंगलवार दोपहर में हुए इस हादसे में एयरफोर्स स्कूल के बच्चों से भरी एक वैन पलट गई थी, जिसमें कई बच्चे भी घायल हो गए थे.
हादसा तब हुआ जब इस स्कूल वैन को एक तेज़ रफ्तार स्विफ्ट कार ने टक्कर मारी दी. वैन में छोटे छोटे बच्चे बैठे हुए थे. टक्कर लगने के कारण वैन में बैठी 5 साल की गौरी के सर पर काफी जोरदार चोट लगी.
नन्ही गौरी को फौरन सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसके मौत की पुष्टि कर दी गई. इस हादसे में एक और बच्ची को चोट आई है.
स्कूल कैब में कुल 9 बच्चे सवार थे. बाकी 7 बच्चे खतरे से बाहर हैं. पुलिस स्विफ्ट डिजायर कार को ज़ब्त कर लिया है और पूरे मामले की जाँच कर रही है.