scorecardresearch
 

नवरात्र के अवसर पर मां वैष्‍णों के दर्शनों को उमड़ी भीड़

आज से शुरू हो रहा है नवरात्र का पावन महोत्सव. नवरात्र के मौके पर देशभर में लोग मां दुर्गा की भक्ति में डूबते जा रहे हैं. मां वैष्णो देवी के भी पावन दरबार में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है.

Advertisement
X

आज से शुरू हो रहा है नवरात्र का पावन महोत्सव. नवरात्र के मौके पर देशभर में लोग मां दुर्गा की भक्ति में डूबते जा रहे हैं. मां वैष्णो देवी के भी पावन दरबार में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है औऱ इसी के साथ सुरक्षा एजेंसियों के सामने आ गई बहुत बड़ी चुनौती, माता के भक्तों को सुरक्षा प्रदान करने की.

भक्तों के लिए खुल गए हैं माता बैष्णों देवी के द्वार. अमीर-गरीब, कमजोर-लाचार कोई भी आए़ देश के किसी भी कोने से आए़ मां सबकी मुरादें पूरी करेंगी. मां के द्वार से कोई खाली नहीं जाएगा. इसलिए मां बैष्णों देवी के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है.

लेकिन जैसे जैसे कटरा में भक्तों की भीड़ जुट रही है, सुरक्षा एजेंसियों की चिंताए भी बढ़ रही हैं क्योंकि खुफिया रिपोर्ट है कि आतंकी नवरात्रों के दौरान बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम दे सकते हैं इसलिए कटरा में सुरक्षा इतनी बढ़ा दी गई है कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता. सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता हैं तो मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आए श्रद्धालु भी खुश नजर आ रहे हैं.

Advertisement
Advertisement