कश्मीर में बिगड़े हालात के बीच आज जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दिल्ली में गृह मंत्री पी चिदंबरम से मुलाकात की. यह मुलाकात करीब आधे घंटे चली जिसमें राज्य की हालत पर चर्चा हुई.
गृहमंत्री से मिलने के बाद उमर अब्दुल्ला ने सोनिया गांधी से भी मिले. इस बीच, कश्मीर घाटी में लगातार दूसरे दिन भी कर्फ्यू जारी है. बांदीपुरा में प्रदर्शन को देखते हुए वहां भी कर्फ्यू लगा दिया गया है. श्रीनगर के बाहरी इलाके में एक बिल्डिंग में प्रदर्शनकारियों ने आग भी लगा दी.
दरअसल, कश्मीर से सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून यानी आर्म्ड फोर्सेज स्पेशल पावर एक्ट हटाने की मांग जोर पकड़ रही है.
खबर है कि इस मामले पर भी उमर ने चिदंबरम से बात की है. आज शाम सीसीएस की होने वाली बैठक में कश्मीर से सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून को हटाने पर चर्चा होगी.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंहन ने आज सीसीएस यानी कैबिनेट की सुरक्षा मामलों की समिति की बैठक बुलाई है. कहा जा रहा है कि सेना अपने अधिकारों में कटौती के खिलाफ है. विपक्ष भी इसे गैरजरूरी कह रहा है. बीजेपी का कहना है कि अगर सेना के अधिकार कम हुए तो जम्मू-कश्मीर में आतकंवादियों से लड़ने में दिक्कत होगी. कहा तो यह भी जा रहा है कि खुद मनमोहन सिंह कैबिनेट में इस मुद्दे पर मतभेद हैं.
रक्षा मंत्री एके एंटनी ने आर्म्ड फोर्सेज स्पेशल पॉवर एक्ट में बदलाव के मुद्दे पर कैबिनेट में मतभेद की खबरों से इंकार किया है, लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा है कि इस मुद्दे पर सरकार में अलग-अलग राय है, जिस पर सीसीएस को विचार करना है.