उत्तर कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन भले ही दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका को भी हेकड़ी दिखाने से बाज न आता हो और उसकी मर्जी के बिना परिंदा भी उसकी सीमा में पर न मार सकता हो. लेकिन भारत का एक सपूत ड्राइवर अपनी कैब लेकर उसके गढ़ में जाने के लिए राजी हो गया. जब एक युवा ने बंगलुरू से उत्तर कोरिया जाने के लिए कैब बुक करना चाही, तो रिक्वेस्ट तुरंत स्वीकार कर ली गई.
ये दिलचस्प घटना बंगलुरू के एक युवा के साथ बीते शनिवार की रात पेश आई. 21 साल के प्रशांत शाही ने एक न्यूज चैनल को बताया कि वो गूगल मैप के बजाय ओला कैब के ऐप से उत्तर कोरिया और साउथ कोरिया के बीच सड़क रास्ते का पता कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें उत्तर कोरिया के लिए कैब बुक करने का विकल्प दिखाई दिया. प्रशांत ने बताया कि ऐसा देखकर वो हैरान रह गए.
Trip to #NorthKorea from #Bangalore just at ₹149088. @Olacabs @Ola_Bangalore #Ola #Bug pic.twitter.com/lVcrOtclXS
— Prashant Shahi (@coolboi567) March 17, 2018
जब प्रशांत को कैब बुक का ऑप्शन दिखा तो उन्होंने तुरंत कैब बुक कर डाली. वो बंगलुरू से उत्तर कोरिया के दक्षिण प्योंगान के लिए कैब बुक करने लगे तो सफर का पूरा खर्चा सामने आ गया.
प्रशांत ने इस पूरी प्रक्रिया के दौरान स्क्रीनशॉट भी ले लिए. उन्होंने 18 मार्च की आधी रात को ही अपने ट्विटर पर इसका स्क्रीनशॉट शेयर किया. जिसमें दिखाई दे रहा है कि बंगलुरू से दक्षिण प्योंगान की दूरी 13840 किलोमीटर दिख रही है और 5 दिन में सफर पूरा होने का दावा किया गया है.
बुकिंग के वक्त सफर का जो बजट बताया गया, उसके मुताबिक प्रशांत को 10 रुपये प्रति किलोमीटर देने थे. जिसके हिसाब से उनकी 13 हजार किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा का कुल खर्च 1,49,088 रुपये आ रहा था.