छेड़छाड़ के एक मामले में लोगों ने मदरसा प्रबंधक की जमकर धुनाई कर दी. उसके बाद उसका आधा सिर मुड़वा कर पुलिस के हवाले कर दिया. मदरसे में भी तोड़फोड़ कर आग लगा दिया. घटना गाजीपुर के जमानियां थाना के खिदिरपुर मथारे गांव की है.
जानकारी के मुताबिक, मदरसा सालीमा तालीमुद्दीन का प्रबंधक आबीद राईनी एक छात्रा के साथ पिछले पांच माह से छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें कर रहा था. छात्रा उसकी हरकतें नजरअंदाज करती जा रही थी. लेकिन हद तो तब हो गई, जब उसने मौका देखकर छात्रा को दबोच लिया.
छात्रा ने विरोध कर उसके चंगुल से भागने का प्रयास किया, तो उसने उसके कपड़े भी फाड़ दिए. पीड़िता ने किसी तरह भागकर इसकी सूचना परिजनों को दी. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने प्रबंधक की जमकर धुनाई की और सिर के बाल मुड़वा दिए.
पुलिस के मुताबिक, छात्रा की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है. कानूनी कार्यवाही कर आरोपी को जेल भेजा जा रहा है. पीड़िता ने उस पर छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है.