अमेरिका में एक व्यक्ति पर वेबसाइट पर कविता के जरिए राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा को धमकी देने का आरोप लगाया गया है.
अमेरिका के सीकेट्र सर्विस स्पेशल एजेंट स्टीपन एम पजेंजिया ने कहा कि लुइसवेल के रहने वाले 27 वर्षीय जॉनी लोगन स्पेंसर जूनियर ने द स्नीपर्रं शीर्षक से एक कविता लिख न्यूसैक्सोन डॉट ओआरजी पर डाली है.
यह वेबसाइट एक कम्यूनिटी वेबसाइट है, जो मुख्य रूप से गोरों के लिए बनाई गई है. आरोपी लोगन ने अगस्त 2007 में यह कविता वेबसाइट पर डाली थी.
न्यायाधीश डेव वालिन ने कल लोगन को 25 हजार अमेरिकी डॉलर के मुचलके पर रिहा कर पिलहाल घर में नजरबंद रखने का आदेश दिया है. उसके ऊपर राष्ट्रपति समेत कई लोगों की हत्या या उन्हें नुकसान पहुंचाने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है.