अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा को उनके जन्मदिन पर उनके पति और देश के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उस वक्त चौंका दिया, जब उन्होंने मिशेल के जन्मदिन की पार्टी उन्हें बिना बताए वाशिंगटन के एक जाने माने रेस्तरां में आयोजित की.
मिशेल के जन्मदिन पर ओबामा ने नोरा रेस्तरां में पार्टी आयोजित की थी, जहां पहले से ही मिशेल की मां मारिया रॉबिनसन, उनके मित्र, अटॉर्नी जनरल एरिक होल्डर, व्हाइट हाउस के सलाहकार वेलेरी जेरेट और जोसेलिन फ्रे मौजूद थे. इस दौरान मिशेल ने गाढ़े रंग की घुटने तक की फ्राक पहन रखी थी, वहीं ओबामा बिना टाई के अपनी साधारण वेशभूषा में नजर आए.
मिशेल का 46वां जन्मदिन रविवार को है, लेकिन इस दौरान ओबामा का कार्यक्रम मैसाच्युसेट्स में मार्था कोकले के चुनाव प्रचार का है. एडवर्ड केनेडी की मौत के कारण खाली हुई सीट पर मार्था का मुकाबला स्कॉट ब्राउन से है.