scorecardresearch
 

परमाणु प्रतिष्ठान होटल और पर्यटन स्थल आतंकियों के निशाने पर

देश में परमाणु प्रतिष्ठानों, होटलों, पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों तथा वैज्ञानिक एवं अन्य प्रतिष्ठनों पर आतंकवादी हमलों को लेकर खुफिया खबरें मिली हैं.

Advertisement
X

देश में परमाणु प्रतिष्ठानों, होटलों, पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों तथा वैज्ञानिक एवं अन्य प्रतिष्ठनों पर आतंकवादी हमलों को लेकर खुफिया खबरें मिली हैं.

यह जानकारी गृह राज्य मंत्री अजय माकन ने श्रीमती जयाप्रदा, हंसराज अहीर, सुखदेव सिंह आदि के सवालों के जवाब में लोकसभा को दी. उन्होंने बताया कि देश में परमाणु प्रतिष्ठानों, होटलों, पर्यटक और धार्मिक स्थानों और वैज्ञानिकों जैसे महत्वपूर्ण व्यक्तियों सहित महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर हमले के लिए आतंकवादियों के विभिन्न शहरों में प्रवेश करने की खुफिया खबरें मिली हैं.

माकन ने कहा कि सरकार ने पर्याप्त एहतियाती उपाय किये हैं और संबंधित राज्य सरकारों को समय समय पर जानकारी दी जाती है. केन्द्रीय सुरक्षा एजेंसियों से इस संबंध में प्राप्त जानकारियों को संबंधित राज्य सरकारों को भेजा जाता है.

Advertisement
Advertisement