scorecardresearch
 

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मेनन के अजब बोल!

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन का एक बयान अब विवादों का सबब बन सकता है.

Advertisement
X
शिवशंकर मेनन
शिवशंकर मेनन

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन का एक बयान अब विवादों का सबब बन सकता है.

मेनन से जब पत्रकारों ने पूछा कि पाकिस्तान की शह पर लगातार हो रही आतंकी हरकतों के खिलाफ क्या कार्रवाई की जा रही है, तो उनका बेतुका सा जवाब था कि ये तो वैसा ही सवाल है कि कोई आपसे ये पूछ दे कि आपने अपनी पत्नी को पीटना कब छोड़ा. ऐसे सवाल का कोई सही जवाब नहीं मिल सकता.

ऐसे में जब देश हैदराबाद ब्लास्ट के गुनहगारों को लेकर सरकार के गंभीर प्रतिक्रिया की उम्मीद कर रहा है. ऐसे बयान तो विवाद ही पैदा करेंगे.

Advertisement
Advertisement