महाराष्ट्र में चुनावी रैलियों का दंगल शुरू हो गया है. राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नव-निर्माण सेना (मनसे) ने भी 9 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. नासिक में पार्टी की रैली करते हुए राज ने एक बार फिर उत्तर भारतीयों पर निशाना साधा.
इस बार उनके निशाने पर थीं मायावती. इतना ही नहीं राज ने बीजेपी को आगाह किया कि वो शिवसेना और एनसीपी के अंदरूनी गठबंधन से सावधान रहे. उन्होंने भाषण में ये भी कहा कि उन्हें तो बीजेपी पर दया आती है, जो पवार और शिवसेना नेताओं के बीच बंद कमरे की बैठक का मतलब भी नहीं समझ पा रही है.