scorecardresearch
 

अब चलती ट्रेन में यात्रियों को मिलेगी कई सुविधाएं

अगर आप भारतीय रेल में सफर करते हैं तो कुछ नई सुविधाओं का लुत्फ उठाने के लिए हो जाएं तैयार क्योंकि रेलवे ने ट्रेन के डब्बों में मिल रही यात्री सुविधाओं को अपग्रेड करने की योजना बनाई है.

Advertisement
X

अगर आप भारतीय रेल में सफर करते हैं तो कुछ नई सुविधाओं का लुत्फ उठाने के लिए हो जाएं तैयार क्योंकि रेलवे ने ट्रेन के डब्बों में मिल रही यात्री सुविधाओं को अपग्रेड करने की योजना बनाई है.

रेलगाड़ी में नए और आधुनिक डब्बों को जोड़ा जा रहा है जिसमें सवारी डिब्‍बों की आंतरिक साज-सज्‍जा में अग्निरोधी सामग्री का इस्‍तेमाल और प्रत्येक सवारी डिब्‍बों में कम से कम चार आपातकालीन निकासों की व्‍यवस्‍था की जा रही है. इसके साथ ही आपातकालीन निकासों को और भी बढ़ाये जाने की योजना पर विचार चल रहा है. यह जानकारी रेल राज्‍य मंत्री के एच मुनियप्‍पा ने लोकसभा में पूछे गए एक लिखित प्रश्‍न के जवाब में दिया.

सुपरफास्ट ट्रेन और कोलकाता, चेन्‍नई व दिल्‍ली में उपनगरीय गाड़ियों में जन उद्घोषणा प्रणाली शुरू करने की योजना पर भी मुहर लग गया है. वर्तमान में राजधानी, शताब्‍दी एवं दुरंतो जैसी प्रतिष्ठित गाड़ियों में यात्रियों को जन उद्घोषणा प्रणाली के तहत आने वाले स्टेशन के साथ ही ताजा समाचार सुनाए जाते हैं.

चलती ट्रेन में शौचालयों, डोरवेज, गलियारों एवं पैसेंजर कम्‍पार्टमेंटों की निरंतर सफाई के लिए सभी राजधानी, शताब्‍दी, दुरंतों तथा लंबी दूरी की अन्‍य मेल,एक्‍स्प्रेस गाड़ियों में ऑन-बोर्ड हाउसकीपिंग सेवाएं मिलेंगी. यह योजना अभी तक लगभग 300 गाड़ियों में मौजूद हैं. इसके अलावा क्षेत्रीय रेलों द्वारा पहचान की गई अन्‍य महत्‍वपूर्ण गाड़ियों में भी ऑन-बोर्ड हाउसकीपिंग सेवाओं की व्‍यवस्‍था करने की योजना है.

Advertisement

उन्‍होंने कहा कि ऑन-बोर्ड हाउसकीपिंग सेवाओं की सुविधा उन गाड़ियों में मुहैया कराई जा सकती है जो यात्रा समय, कोच टाइप आदि जैसे निर्धारित पारामीटरों को पूरा करती हैं. आवश्‍यकता के अनुसार, ऑन-बोर्ड हाउसकीपिंग सेवाओं की व्‍यवस्‍था की लागत अलग-अलग गाड़ी में अलग-अलग होती है जो कोचों की संख्‍या एवं टाइप, यात्रा समय आदि पर निर्भर करती है.

Advertisement
Advertisement