फीफा विश्व कप के परिणामों की सही भविष्यवाणी करके सुपरस्टार बने आक्टोपस पॉल ने अब विज्ञापन की दुनिया में प्रवेश किया है.
पॉल के एजेंट ने इसकी जानकारी दी. उनके अनुसार आठ पैरों का पॉल आक्टोपस हाल में जर्मनी की सुपरमार्केट चेन ‘रेव’ के विज्ञापन में दिखायी दिया और उन्हें अब तक 160 प्रायोजन की पेशकश मिल चुकी है, जिसमें किताबों का सौदा भी शामिल है.
यह विज्ञापन एक हफ्ते पहले बनाया गया था जिसमें पॉल पारदर्शी बक्से के उपर बैठा था और बक्से के अंदर से खाने का टुकड़ा निकाल रहा था.