scorecardresearch
 

कर्नाटक: चुनावों से ठीक पहले BJP विधायक की अश्लील सीडी

कर्नाटक में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक की अश्लील सीडी सामने आई है. ऐसे में विधायक ने घोषणा भी कर दी है कि वह पांच मई को होने वाले विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगा. राजनीतिक माहौल के बीच इस मामले में बीजेपी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

Advertisement
X

कर्नाटक में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक की अश्लील सीडी सामने आई है. ऐसे में विधायक ने घोषणा भी कर दी है कि वह पांच मई को होने वाले विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगा. राजनीतिक माहौल के बीच इस मामले में बीजेपी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

उडुपी से 45 वर्षीय विधायक रघुपति भट ने अपनी सफाई में कहा है कि मैं स्तब्ध हूं और निश्चित रूप से सीडी में मैं नहीं हूं. उन्होंने इसे चुनाव से पहले उनकी छवि खराब करने की भद्दी कोशिश करार दिया.

सेक्स स्कैंडल में फंसे नित्यानंद

भट्ट दूसरी बार विवादों में घिरे हैं. इससे पहले कुछ साल पहले उनकी पत्नी पद्मप्रिया रहस्यमय ढंग से लापता हो गई थी और बाद में खबर आई कि नई दिल्ली के एक अपार्टमेंट में उनकी पत्नी ने फांसी लगा ली.

इस पर भट्ट ने उडुपी में संवाददाताओं से कहा, ‘मुझे लगता है कि राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी इसके पीछे हैं. मैंने कुछ गलत नहीं किया.’ उन्होंने कहा कि चुनाव नहीं लड़ने का फैसला उन्होंने इसलिए लिया, ताकि पार्टी असहज स्थिति से बच जाए.

नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष प्रह्लाद जोशी ने कहा कि पार्टी सीडी का परीक्षण करेगी और फिर उपयुक्त कार्रवाई करेगी. यह भट्ट के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों का काम हो सकता है.

Advertisement
Advertisement