गैंग रेप को लेकर इतने गुस्से के बावजूद दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा. बीती रात दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में एक महिला को जबरन कार में खींचने की कोशिश हुई. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. चारों विदेशी छात्र बताए गए हैं.
ये वारदात रात करीब नौ बजे की है. आरोप है कि कनॉट प्लेट के एक मशहूर होटल में काम करने वाली महिला जब घर जा रही थी तो एक कार में सवार में चार लोगों ने उसे गाड़ी में खींचने की कोशिश की. इन लोगों ने महिला की तरफ अश्लील इशारे भी किए. महिला की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर चारों आरोपियों को पकड़ लिया है. कार यमन एंबैसी की बताई जाती है. चार आरोपियों में एक यमन, दो लीबिया और एक अल्जीरिया का नागरिक बताया जा रहा है.
सवाल उठता है कि जब कनॉट प्लेट जैसे अति सुरक्षित और पॉश इलाके में बदमाश ऐसी वारदात से बाज नहीं आ रहे तो फिर उन इलाकों का क्या हाल होगा, जहां सुरक्षा के अपेक्षाकृत कम इंतजाम हैं.