scorecardresearch
 

नार्वे रेडियो की पत्रकार ने सीधे प्रसारण में दिया इस्तीफा

समाचार यह है ‘मैं इस्तीफा दे रही हूं.’ जी हां नार्वे रेडियो की एक पत्रकार ने इस्तीफा देने के लिए रेडियो प्रसारण के समय यही नाटकीय तरीका अपनाया. उसने त्यागपत्र का कारण बताते हुए कहा कि उसका बॉस स्टाफ पर अत्यधिक दबाव बनाते हैं.

Advertisement
X

समाचार यह है ‘मैं इस्तीफा दे रही हूं.’ जी हां नार्वे रेडियो की एक पत्रकार ने इस्तीफा देने के लिए रेडियो प्रसारण के समय यही नाटकीय तरीका अपनाया. उसने त्यागपत्र का कारण बताते हुए कहा कि उसका बॉस स्टाफ पर अत्यधिक दबाव बनाते हैं.

डेली मेल ने खबर दी है कि पिया बीटे पेडरसन ने एनआरके स्टेशन पर श्रोताओं से कहा कि वह ‘इस्तीफा दे रही है और दूर जा रही है’ क्योंकि वह ‘फिर से उचित रूप से अपना खाना पीना शुरू करना चाहती है और सही ढंग से सांस लेना चाहती है.’

उसकी यह टिप्पणी दो मिनट के समालोचना कार्यक्रम का हिस्सा थी जिसमें उसने आरोप लगाया कि उसके नियोक्ता स्टाफ पर अत्यधिक दबाव बना रहे हैं.

Advertisement
Advertisement