आम लोगों पर एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है. एलपीजी सिलेंडर के दाम में सोमवार को बढ़ोतरी हो गई है. नई बुकिंग से लोगों को 10.50 रुपये अधिक चुकाने होंगे.
उल्लेखनीय है कि 1 जून से सर्विस टैक्स 12.36 फीसदी से बढ़कर 14 फीसदी हो गया है. यानी हर सर्विस पर आपका बिल लगभग 1.6 फीसदी बढ़ गया है. सुनने में डेढ़ फीसदी की ये बढ़ोतरी मामूली लग सकती है, लेकिन मुश्किल यह है कि ये मामूली सर्विस टैक्स जगह-जगह आपके घरेलू बजट को बिगाड़ है और इसका ताजा उदाहरण एलपीजी सिलेंडर में 10.50 रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ सामने आ गया है.
जहां आम लोग टैक्स बढ़ोतरी से परेशान हैं, वहीं अर्थशास्त्रियों की निगाह में इस इंतजाम के दूरगामी नतीजे होंगे. साथ ही गुड्स एंड सर्विस टैक्स यानी जीएसटी की ओर यह बड़ा कदम होगा. क्योंकि जीएसटी का झटका तगड़ा होगा, लिहाजा यह इंतजाम जोर का झटका धीरे से लगाएगा.