राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के नजदीक नोएडा में गुरुवार को एक प्राइवेट बस ने पांच लोगों को कुचल दिया, इनमें से दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं.
मोरना बस स्टॉप के पास ये चाटर्ड बस काफी तेज़ रफ़्तार में आ रही थी तभी सामने से आ रहे रिक्शे और बाइक से टकरा गई. हादसे में दो लोगों ने तो वहीं दम तोड़ दिया जबकि तीन लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
हादसे के बाद से बस का ड्राइवर फ़रार हो गया. हादसे के बाद वहां लोगों की भारी भीड़ इक्टठी हो गई है और जाम भी लग गया.