एक महीने पहले छात्रों को लैपटॉप बांटने वाले अखिलेश यादव शिक्षा पर जोर देने की बात कर रहे थे लेकिन मंगलवार को कई परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए नोएडा आने से सहमे हुए दिखे.
नोएडा के बारे में कहा जाता है कि यहां जो भी मुख्यमंत्री आता है उसकी कुर्सी खतरे में पड़ जाती है और इसी 'अपशकुन' के चलते अखिलेश यादव नोएडा की 3337 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास लखनऊ स्थित अपने निवास स्थान से करेंगे.
राज्य के इस युवा मुख्यमंत्री को नोएडा, ग्रेटर नोएडा तथा यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण के तहत प्रस्तावित और निर्मित कुल 3337 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करना है.
मुख्यमंत्री जिन परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे उनमें प्रमुख रूप से नोएडा में 1016 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले दो विद्युत उपकेन्द्र, 424 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित जिला अस्पताल, ग्रेटर नोएडा में 500 करोड़ की अनुमानित लागत वाला चिकित्सा विश्वविद्यालय, 300 करोड़ की लागत से बनने वाला प्रशासनिक ब्लाक तथा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा प्रस्तावित 4425 मकानों सम्बन्धी परियोजनाएं शामिल हैं.