scorecardresearch
 

गुड़गांव: किराएदारों से अवैध तरीके से ट्रांसफर फीस वसूल रही है RWA

अगर आप गुड़गांव में रहते हैं और RWA आपसे ट्रांसफर फीस मांगती है तो आप उसके खिलाफ शि‍कायत कर सकते हैं.

Advertisement
X
गुड़गांव
गुड़गांव

अगर आप गुड़गांव में रहते हैं और RWA आपसे ट्रांसफर फीस मांगती है तो आप उसके खिलाफ शि‍कायत कर सकते हैं. गुड़गांव की सोसाइटियों में किराएदारों से ट्रांसफर चार्ज के नाम पर 3 से लेकर 10 हजार रुपये तक वसूले जा रहे हैं. गरीबों के प्लॉट बेचकर पैसा कमा रहे हैं बाबू

डिस्ट्रिक रजिस्ट्रार के अधिकारियों का कहना है कि नियमों के मुताबिक RWA किराएदार से कोई भी ट्रांसफर फीस या शिफ्टिंग चार्ज वसूल नहीं कर सकती. RWA अपने आधार पर इस तरह के नियम बनाकर अपना खजाना बढ़ाती हैं. गुड़गांव के अलग-अलग अपार्टमेंट में किराए पर रह रहे कई लोगों ने बताया कि जब भी वो घर शिफ्ट करते हैं, RWA उनसे हर बार 5 से 7 हजार रुपये तक ट्रांसफर चार्ज वसूलती है. गुड़गांव में अमे‍रिकी नागरिके साथ दुष्कर्म

कुछ लोग बताते हैं कि कई सोसाइटी में तो ट्रांसफर चार्ज 10 हजार रुपये तक वसूला जाता है. RWA इस मामले में सफाई देती हैं कि सामान शिफ्ट करने से बिल्डिंग और लिफ्ट में जो टूट-फूट होती है, उसकी एवज में यह पैसा लिया जाता है ताकि सोसाइटी के मेंटेनेंस फंड में पर्याप्त पैसा रहे.  गुड़गांव में अब महिलाएं भी चलाएंगी ऑटो और टैक्सी

Advertisement
Advertisement