ईरान ने आज कहा कि वह नए यूरेनियम संवर्धन संयंत्र बनाने की हड़बड़ी में नहीं है. उसने साथ ही पाश्चात्य शक्तियों से अपील की कि ब्राजील और तुर्की की मध्यस्थता में कराए गए ईंधन समझौते को स्वीकार किया जाए.
उपराष्ट्रपति और परमाणु प्रमुख अली अकबर सालेही ने संवाद समिति इरना से कहा कि उनका संगठन अब भी नये संवर्धन संयंत्र के निर्माण के लिए विभिन्न स्थानों का अध्ययन कर रहे हैं.
सालेही ने कहा, ‘‘स्थान को अंतिम रूप इस बात को सुनिश्चित करने के बाद दिया जाएगा, जब वे हमारे द्वारा निर्धारित मानदंडों को पूरा करें.’’