पाकिस्तान के गृह मंत्री रहमान मलिक ने कहा कि लाहौर में अहमदी समुदाय के दो मस्जिदों पर हमले में भारत की खुफिया एजेंसी रॉ की भूमिका से इंकार नहीं किया जा सकता है.
पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, मुझे विश्वास है कि बलोचिस्तान में रॉ विध्वंसक गतिविधियों में शामिल है. लेकिन लाहौर में हम जांच कर रहे हैं.’ मलिक ने कहा, रॉ की संलिप्तता से इंकार नहीं किया जा सकता. बहरहाल जांच के बाद ठोस जानकारी सामने आएगी.’ उन्होंने कहा कि हमले में तालिबान और अल कायदा के तत्वों की संलिप्तता की भी जांच की जाएगी.
बहरहाल यहां भारतीय उच्चायोग के अधिकारी टिप्पणी के लिए उपस्थित नहीं थे.
पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर के दो मस्जिदों में आत्मघाती बेल्ट, ग्रेनेड और राइफल के साथ आतंकवादियों ने हमला कर दिया जिसमें करीब 80 लोग मारे गए और सौ से ज्यादा लोग घायल हो गए.
एक टीवी चैनल को भेजे संदेश में हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी तालिबान के पंजाबी धड़े ने ली है.