scorecardresearch
 

चीनी सेना लद्दाख में एक भी इंच जमीन पर काबिज नहीं, संसद में बोले रक्षा मंत्री एंटनी

चीन द्वारा भारत की सीमा में 'कथित' घुसपैठ किए जाने के मसले पर रक्षामंत्री एके एंटनी ने संसद में बयान दिया है. एंटनी ने कहा कि भारत की एक भी इंच जमीन पर चीन का कब्‍जा नहीं है.

Advertisement
X
ए. के. एंटनी
ए. के. एंटनी

चीन द्वारा भारत की सीमा में 'कथित' घुसपैठ किए जाने के मसले पर रक्षामंत्री एके एंटनी ने संसद में बयान दिया है. एंटनी ने कहा कि भारत की एक भी इंच जमीन पर चीन का कब्‍जा नहीं है.

रक्षामंत्री ने कहा कि नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजरी बोर्ड के प्रमुख श्‍याम सरन ने अपनी रिपोर्ट में यह बात नहीं कही है कि चीन ने हमारी जमीन पर कोई कब्‍जा किया है या भारत को वहां पेट्रोलिंग करने से रोका गया है.

एके एंटनी ने संसद में जोरदार ढंग से अपनी बात रखते हुए कहा कि चीन को अपनी जमीन का कोई भी भाग देने का सवाल ही नहीं उठता है. उन्‍होंने भरोसा दिलाया कि भारत अपनी सरहद की सुरक्षा को लेकर एकदम सतर्क है.

एंटनी ने कहा कि भारत बॉर्डर पर अपनी क्षमताओं को और ज्‍यादा बढ़ा रहा है. कमलनाथ ने कहा कि सुरक्षा का मसला बेहद अहम है.

क्‍या है पूरा मामला...
हमारे सहयोगी चैनल हेडलाइंस टुडे की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के मुताबिक लद्दाख के डेप्‍सांग, चुमार, पैंगांग सो इलाके में की चीनी सेना ने घुसपैठ की है. चीनी सेना ने इन इलाकों में भारतीय सेना को एलएसी पर गश्‍त करने से रोक दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजरी बोर्ड के प्रमुख श्याम शरण ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें कहा गया है कि इन इलाकों में चीनी फौज भारतीय सेना को गश्त नहीं करने दे रही है. पैंगांग के 85 वर्ग किलोमीटर में घुसपैठ की खबर आई.

Advertisement

भारत का लचर रवैया
चीन चाहता है कि इन इलाकों में भारत अपना इंफ्रास्ट्रक्चर न बढ़ाए, जबकि भारत लंबे समय से कहता आ रहा है कि इन इलाकों में तोपखाना मजबूत करने की जरूरत है, सेना की बड़ी टुकड़ी भेजने की जरूरत है और साथ ही वायुसेना का भी सक्रिय होना जरूरी है. चीन ने अपने खतरनाक इरादे साफ कर दिए हैं और भारत को भी अब इस पर सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है.

Advertisement
Advertisement