scorecardresearch
 

PM मोदी के मंत्री नए साल के जश्न में नहीं होंगे शरीक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्री नए साल के जश्न में हिस्सा नहीं लेंगे. खबर है कि मोदी के मंत्री 31 दिसंबर और 1 जनवरी को भी दफ्तर में नजर आएंगे. सूत्रों के बताया कि मोदी ने पहले ही ऐसी मंशा जाहिर कर दी थी.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्री नए साल के जश्न में हिस्सा नहीं लेंगे. खबर है कि मोदी के मंत्री 31 दिसंबर और 1 जनवरी को भी दफ्तर में नजर आएंगे. सूत्रों के बताया कि मोदी ने पहले ही ऐसी मंशा जाहिर कर दी थी.

गौरतलब है कि मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद लुटियन जोन की कार्यशैली में खासा बदलाव आया है. मोदी दिन में खुद 18 घंटे काम करते हैं और इसका असर उनके मंत्रियों पर भी दिख रहा है. वे भी ज्यादा से ज्यादा वक्त दफ्तर में बिताते हैं.

सरकारी दफ्तारों में कर्मचारियों पर नजर रखने के लिए मोदी सरकार बायोमैट्रिक एटेंडेंस सिस्टम लेकर आई है. साथ ही सरकार के मंत्री अपने-अपने विभागों में औचक निरीक्षण करते रहते हैं.

Advertisement
Advertisement