scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर, पंजाब और हिमाचल से मानसून की विदाई

मानसून की वापसी के साथ ही पंजाब में कई जगहों पर रात के तापमान सामान्य के मुकाबले 5.1 सेल्सियस तक ऊपर बने हुए हैं.

Advertisement
X
मानसून की वापसी
मानसून की वापसी

मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब और हिमाचल से मानसून की वापसी की घोषणा कर दी है. इसके अलावा हरियाणा के कुछ और हिस्सों, चंडीगढ़ और पश्चिमी राजस्थान से भी मानसून की विदाई का ऐलान कर दिया गया है. अब मानसून की रेखा हिमाचल के काल्पा, हरियाणा के करनाल और राजस्थान के चुरू फलौदी और जैसलमेर से होकर निकल रही है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले दो तीन दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ और हिस्सों से मानसून की वापसी संभावित है.

उत्तर-पश्चिम भारत से मानसून अपना बोरिया-बिस्तर समेट रहा है तो वहीं दूसरी तरफ गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा में मानसून की झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है. पिछले 24 घंटों में कोंकण-गोवा और छत्तीसगढ़ में कुछ जगहों पर भारी बारिश भी रिकॉर्ड की गई है. इस दौरान दहानू और अंबिकापुर में 7-7 सेंटीमीटर, पोर्ट ब्लेयर में 6 सेंटीमीटर, अजमेर और मुंबई में 4-4 सेंटीमीटर, बाड़मेर, गोपालपुर, मायाबंदर, अगरतला, अमरेली और पोरबंदर में 3-3 सेंटीमीटर की बारिश रिकॉर्ड की गई.

Advertisement

मानसून की वापसी के साथ ही पंजाब में कई जगहों पर रात के तापमान सामान्य के मुकाबले 5.1 सेल्सियस तक ऊपर बने हुए हैं. लिहाजा अक्तूबर की शुरुआत पंजाब के लिए काफी गर्म है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में कई जगहों पर रात के तापमान सामान्य के मुकाबले 3 से लेकर 5 सेल्सियस ऊपर बने हुए हैं. लिहाजा मानसून के बाद वातावरण में आने वाली सुबह-शाम की हल्की ठंड से लोग महरूम हैं. मौसम विभाग के मुताबिक ये स्थिति अगले दो चार दिनों में बदलने जा रही है.

उधर पूर्वोत्तर भारत में दिन के तापमान सामान्य के मुकाबले 3.1 से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस ऊपर बने हुए हैं. अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में दिन की गरमी लोगों के पसीने छुड़ा रही है. इन सबके उलट सौराष्ट्र कच्छ, कोंकण और गोवा में तापमान ,सामान्य के मुकाबले 5 डिग्री सेल्सियस तक नीचे बने हुए हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि इन सभी इलाकों में मानसून की हवाएं झमाझम बारिश दे रही हैं.

Advertisement
Advertisement