अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा है कि बलूचिस्तान में भारत की संलिप्तता के बारे में अमेरिका के पास कोई सबूत नहीं है.
पाक ने लगाए हैं आरोप
पाकिस्तान आरोप लगाता रहा है कि उसके प्रांत बलूचिस्तान में भारत संकट पैदा कर रहा है. यह पूछे जाने पर कि बहुत से पाकिस्तानियों का यह मानना है कि भारत बलूचिस्तान में संकट को प्रोत्साहित कर रहा है, हिलेरी ने कहा कि सबसे पहले तो हमारे पास इस बात का कोई सबूत नहीं है. मेरा मतलब है कि हमारे पास अभी इस बारे में कोई सबूत नहीं है. उन्होंने कहा कि उन्हें पाकिस्तान से भारत की संलिप्तता के बारे में कोई सबूत नहीं मिला है.