scorecardresearch
 

देश के 27 एयरपोर्ट पर नहीं है CISF की सुरक्षा

ब्रसेल्स के जैवेन्तेम एयरपोर्ट पर आतंकी हमले के बाद देश की एयरपोर्ट की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है. सुरक्षा एजेंसियों की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में दो दर्जन से ज्यादा एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की सुरक्षा नहीं है. इसके पीछे की वजह पैसे की कमी बताई जा रही है.

Advertisement
X
संसदीय समिति ने मामले पर जताई चिंता
संसदीय समिति ने मामले पर जताई चिंता

ब्रसेल्स के जैवेन्तेम एयरपोर्ट पर आतंकी हमले के बाद देश की एयरपोर्ट की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है. सुरक्षा एजेंसियों की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में दो दर्जन से ज्यादा एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की सुरक्षा नहीं है. इसके पीछे की वजह पैसे की कमी बताई जा रही है.

देश के ऐसे कुल 27 एयरपोर्ट में स्पेशल एविएशन सुरक्षा नहीं होने के चलते सीआरपीएफ, इंडिया रिजर्व बटालियन्स, आईआरबी या राज्य की पुलिस यूनिट सुरक्षा मुहैया करा रही हैं.

संसदीय समिति ने जताई थी चिंता
परिवहन, पर्यटन और संस्कृति मामलों की एक विभाग संबंधी स्थायी संसदीय समिति ने इस मामले पर चिंता जाहिर की थी. समिति ने कहा था कि ये हैरान करने वाली बात है कि हमारे अत्यंत संवेदनशील एयरपोर्ट में से आठ की सुरक्षा और हमारे संवेदनशील हवाईअड्डों में से 19 की सुरक्षा को सीआईएसएफ कवर नहीं कर रहा है.

Advertisement

सीआईएसएफ में कितने कर्मचारी
गौरतलब है कि सीआईएसएफ और सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स में करीब 1.42 लाख कर्मचारी हैं। यह एविएशन सिक्योरिटी ग्रुप एएसजी कहलाने वाले अपने प्रतिष्ठान के तहत एक समर्पित और प्रशिक्षित यूनिट है। इसके करीब 22,000 पुरुष और महिला कमांडो अतिरिक्त महानिदेशक रैंक के एक अधिकारी की अगुवाई में कार्यरत हैं.

Advertisement
Advertisement