scorecardresearch
 

देश भर में स्वाइन फ्लू का अभी तक कोई मामला नहीं

देश भर में स्वाइन फ्लू का अभी तक कोई मामला सामने नहीं आया है. वहीं सरकार ने साफ किया है कि वो इस बीमारी से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

Advertisement
X

देश भर में स्वाइन फ्लू का अभी तक कोई मामला सामने नहीं आया है. लेकिन सरकार ने साफ किया है कि वो इस बीमारी से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

देश में स्वाइन फ्लू न फैले इसके लिए पर्याप्त निगरानी बरती जा रही है. देश के नौ एयरपोर्ट पर खास तौर पर काउंटर बनाए गए हैं. जहां  अमेरिका, मैक्सिको समेत स्वाइन फ्लू से प्रभावित देशों से आने वाले यात्रियों की जांच की जा रही है. सरकार ने किसी तरह की इमरजेंसी से निपटने के लिए तमिफ्लू वैक्सिन का स्टॉक भी बढ़ाने का फैसला किया है.
 

दुनिया भर में तेज़ी से फैल रही बीमारी स्वाइन फ्लू को लेकर भारत में भी चौकसी बढ़ रही है. कई हवाई अड्डों पर बाहर से आने वाले मुसाफ़िरों की जांच की जा रही है. बैंगलोर हवाई अड्डे पर 24 डॉक्टरों की टीम फ्लू के हर संदिग्ध की जांच कर रही है. मुसाफिर भी बीमारी की दहशत के चलते इस जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं. देश के दूसरे एयरपोर्ट्स पर भी ऐसी ही चौकसी की व्यवस्था की जा रही है.

Advertisement


हैदराबाद के एक शख्स को स्वाइन फ्लू होने की शंका को राज्य सरकार ने गलत बताया है. राज्य के स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि टेक्सास से लौटे शख्स ने सिर्फ स्वाइन फ्लू से संबंधित जानकारी जुटानी चाही थी. जिसके बाद ही इस तरह की अफवाह फैली.


स्वाइन फ्लू से निपटने के लिए फ्लूविर या ओसल्तामिविर दवा काम में आती है. ये दावा हैदराबाद स्थित कंपनी हेटरो ड्रग्स बनाती है. कंपनी का दावा है कि उसके पास स्वाइन फ्लू से निपटने के लिए पर्याप्त स्टॉक है.  और वो इस संबंध में सरकार से भी संपर्क में है. हेटरो भारत की एकमात्र ऐसी कंपनी है जिसके पास इस दवा को बनाने का लाइसेंस है. कंपनी इस दवा को भारत समेत कई अन्य देशों में सप्लाई करती है.
 

स्वाइन फ्लू पर एडवाइज़री भी जारी की गई है. इस बीच कई देशों ने इस बीमारी से निपटने के लिए तमाम तरह की पाबंदियां लगानी शुरू कर दी हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस बीमारी के लिए अपने एलर्ट का लेवल और बढ़ा दिया है. विश्व स्वास्थय संगठन के एलर्ट से साफ है कि ये बीमारी ख़तरनाक ढंग से फैल रही है.

Advertisement
Advertisement