scorecardresearch
 

भारत में 30 फीसदी ड्राइविंग लाइसेंस फर्जी: नितिन गडकरी

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कहा कि देश में करीब 30 फीसदी ड्राइविंग लाइसेंस फर्जी हैं. सरकार ने इस तंत्र में पारदर्शिता लाने और इसे भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए नए मोटर वाहन अधिनियम का प्रस्ताव रखा है.

Advertisement
X
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कहा कि देश में करीब 30 फीसदी ड्राइविंग लाइसेंस फर्जी हैं. सरकार ने इस तंत्र में पारदर्शिता लाने और इसे भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए नए मोटर वाहन अधिनियम का प्रस्ताव रखा है.

गडकरी ने संवाददाताओं से कहा, ड्राइविंग लाइसेंस पर स्थिति यह है कि देश में 25-30 फीसदी ड्राइविंग लाइसेंस फर्जी हैं. सरकार ने विकसित देशों अमेरिका, कनाडा, जापान, जर्मनी और सिंगापुर के नमूनों को पढ़ने और राज्यों से परामर्श करने एवं आम लोगों से सूचनाएं संग्रहित करने के बाद नया मोटर वाहन अधिनियम प्रस्तावित किया है. उन्होंने बताया कि प्रस्तावित कानून में लाइसेंस जारी करना कम्प्यूटर आधारित और उपग्रहों से जुड़ा होगा.

यदि पात्र उम्मीदवारों को लाइसेंस जारी नहीं किया जाएगा तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि पांच लाख से अधिक जनसंख्या वाले शहरों में यातायात नियमों के उल्लंघन का रिकॉर्ड करने के लिए उपग्रहों से जुड़े कैमरे लगाये जाएंगे. जो उल्लंघनकर्ता जुर्माने को चुनौती देते हैं, अपराध साबित होने पर उन्हें दोगना जुर्माना भरना पड़ेगा.

- इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement