scorecardresearch
 

गोवा में फ्लाइंग बसें चलाना चाहते हैं गडकरी, जाहिर की इच्छा

Nitin Gadkari Goa Flying Bus गोवा के ट्रांसपोर्ट सिस्टम को लेकर नितिन गडकरी का कहना है कि वह यहां फ्लाइंग बसें चलाना चाहते हैं. उन्होंने इसके लिए ऑस्ट्रिया के ट्रांसपोर्ट सिस्टम का हवाला दिया.

Advertisement
X
Nitin Gadkari (File)
Nitin Gadkari (File)

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अपने बयानों के कारण पिछले कई दिनों से सुर्खियां बटोर रहे हैं. नितिन गडकरी लगातार इनोवेशेन की बात करते हैं, इसी बीच उन्होंने एक और नया टारगेट रखा है. गडकरी ने कहा कि गोवा में टूरिज्म महत्वपूर्ण है इसके लिए हम काफी कदम उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यहां पर भी फ्लाइंग बसें होनी चाहिए जो डबल डेकर हो.

एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि गोवा के ट्रांसपोर्ट सिस्टम को लेकर उनके काफी प्लान हैं. वह चाहते थे कि गोवा में अधिकतर ट्रांसपोर्ट पानी पर आ जाए, लेकिन ऐसा नहीं होता दिख रहा है. इसलिए उनका मानना है कि टूरिस्ट प्लेस होने के कारण यहां फ्लाइंग बस भी चलाई जा सकती हैं.

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि फ्लाइंग बसें कहीं पर भी चल सकती हैं, इनकी कैपेसिटी मेट्रो से भी ज्यादा है. उन्होंने कहा कि मेट्रो की कीमत 350 करोड़ प्रति किमी. है जबकि इसकी (फ्लाइंग बस) सिर्फ 50 करोड़ प्रति किमी. की होती है. गोवा के टूरिज्म को देखते हुए यहां इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देना चाहिए. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रिया दौरे पर उन्होंने इस सिस्टम को देखा था. उन्होंने फ्लाइंग डबल डेकर बसें बनाई हैं, जिनमें करीब 260 पैसेंजर बैठ सकते हैं.

Advertisement

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह गोवा के ट्रांसपोर्ट सिस्टम को वेनिस के तौर पर विकसित करना चाहते थे, जहां पर अधिकतर ट्रैवल पानी के जरिए होता लेकिन ऐसा नहीं हो सका. इससे उनको बहुत दुख भी पहुंचा. हालांकि, उन्होंने कहा कि आज गंगा में भी जहाज चल रहे हैं.

गौरतलब है कि नितिन गडकरी ने रविवार को ही एक बयान दिया, जो उनकी सरकार को ही सवालों के घेरे में डालता है. गडकरी ने कहा कि सपने वही दिखाओ जो पूरे हो सकें वरना जनता सपने पूरे नहीं होने पर नेताओं की पिटाई भी करती है.

नितिन गडकरी इससे पहले भी ऐसे बयान दे चुके हैं जिन पर काफी हल्ला हुआ है. हालांकि, बाद में उन्होंने सफाई भी दी और कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया.

Advertisement
Advertisement