खुद जाम में फंसे परिवहन मंत्री नितिन गडकरी तो NHAI अफसरों को लगाई फटकार
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के साथ सोमवार रात वह हो गया, जो आम आदमी के साथ रोजाना होता है. दरअसल, गडकरी दो घंटे तक जाम में फंसे रहे. लेकिन उन्होंने अपना गुस्सा NHAI अफसरों पर निकाल लिया.
एनएच-8 पर लाखों लोग रोजाना जाम में फंसते हैं. इसे लेकर कितनी ही याचिकाएं अलग-अलग अदालतों में लंबित हैं. लेकिन जब खुद केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को उसी जाम से दो-चार होना पड़ा तो उन्हें गुस्सा आ गया. जाम में वक्त बर्बाद होने से तमतमाए मंत्रीजी ने राष्ट्रीय हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के अफसरों को फटकार लगाकर अपना गुस्सा निकाला.
24 घंटे में मांगा जाम फ्री करने का प्लान गडकरी गुड़गांव-महिपालपुर फ्लाईओवर पर ही सोमवार रात करीब 2 घंटे तक जाम में फंसे रहे. इसके बाद उन्होंने सभी अधिकारियों की मंगलवार को बैठक बुलाई और 24 घंटे में महिपालपुर रोड को जाम से मुक्त करने का प्लान मांग लिया. सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें उस आम जनता से पूछने को कहा है जो रोजाना इस जाम में फंसती है और अपना कीमती वक्त बर्बाद करती है.
Advertisement
#NitinGadkari gets stuck in a jam for 2 hrs on #Mahipalpur bridge and blasts #NHAI officials. Ask the working populace who face this daily!!