लालू व मुलायम के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाले बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने अपना बयान वापस ले लिया है.
नितिन गडकरी ने मीडिया के सामने कहा कि वे अपने बयान पर खेद प्रकट करते हैं. साथ ही उन्होंने लालू प्रसाद व मुलायम सिंह यादव को सम्मानित नेता बताया.
गौरतलब है कि बुधवार को उन्होंने एक सभा के दौरान लालू-मुलायम के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी कर दी थी, जिससे बवाल खड़ा हो गया था. गडकरी के ताजा बयान के बाद अब मामला ठंडा पड़ जाने की उम्मीद जताई जा रही है.