scorecardresearch
 

सर्जिकल स्ट्राइक पार्ट 2 पर संसद में बयान दे सकती हैं रक्षामंत्री

पाकिस्तान के द्वारा 23 दिसंबर को भारतीय जवानों को मारा गया था, जिसके बाद सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए इस ऑपरेशन को अंजाम दिया था. जिसके बाद इस पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आई थीं, जिसका जवाब आज रक्षामंत्री दे सकती हैं.  

Advertisement
X
निर्मला दे सकती हैं बयान
निर्मला दे सकती हैं बयान

भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान की जमीन में घुसकर चार पाकिस्तानी सैनिकों मार गिराने पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बयान दे सकती हैं. पाकिस्तान के द्वारा 23 दिसंबर को भारतीय जवानों को मारा गया था, जिसके बाद सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए इस ऑपरेशन को अंजाम दिया था. जिसके बाद इस पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आई थीं, जिसका जवाब आज रक्षामंत्री दे सकती हैं.   

कैसा था ऑपरेशन?

आपको बता दें कि भारतीय सेना के कमांडो ने पाकिस्तान को उसकी हद में घुसकर धूल चटाने का कारनामा किया है. जम्मू-कश्मीर में पुंछ सेक्टर के पास रावलकोट इलाके में कमांडो ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार की और खास प्लानिंग के साथ दुश्मन सेना को परास्त किया. भारतीय सेना ने 48 घंटे के अंदर बॉर्डर वाले बदले से पाकिस्तान को जो ट्रेलर दिखाया, उससे पाकिस्तान भी सकते में आ गया.

Advertisement

दरअसल, 23 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर के राजौरी क्षेत्र में पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग की गई, जिसमें एक मेजर समेत चार भारतीय जवान शहीद हुए. अपने साथियों की शहादत का बदला लेने के लिए सेना ने पाकिस्तान को तुरंत मुंहतोड़ जवाब देने की योजना बनाई. सीमा पार जाकर पाकिस्तानियों से बदला लेने की जिम्मेदारी इन्फेंट्री बटालियन की एक टीम को दी गई.

भारतीय सेना के चार से पांच कमांडो लाइन ऑफ कंट्रोल पार गए और वहां टैक्टिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया. ये एक्शन रविवार देर शाम लिया गया. बताया जा रहा है कि भारतीय सेना के जवानों ने दोपहर से लाइन ऑफ कंट्रोल पार करने की प्लानिंग की. इसके बाद एलओसी पार आधा किलोमीटर तक पहुंच गए.

पाक का बयान

पाकिस्तान ने भारत द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक के दावे को खारिज किया है. साथ ही ये भी कहा है कि उसके 3 जवान मारे गए हैं. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट कर कहा है कि किसी भी भारतीय जवान ने बॉर्डर पार नहीं किया है.

इस जवाबी हमले से पहले भारतीय सेना ने दो और पाकिस्तानी जवानों को ढेर किया है. यानी सेना ने अपने 4 जवानों की शहादत का बदला लेते हुए 24 घंटे के अंदर 6 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया.

Advertisement

Advertisement
Advertisement