बिजनौर में NIA अफसर तंजील अहमद के भाई रागिब की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. यूपी पुलिस DGP जाविद अहमद ने तंजीर हत्या के गवाहों की भी सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.
मामले में इनामुलहक और बॉबी मुख्य गवाह हैं. DGP ने इन्हें तुरंत सुरक्षा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं. बिजनौर पुलिस ने DGP के निर्देशों का पालन भी शुरू कर दिया है. असल में तंजील हत्या में मुख्य आरोपी मुनीर अब तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है. ऐसे में पुलिस को तंजील के भाई और गवाहों की सुरक्षा पर खतरा मंडराता नजर आ रहा है. तंजील के भाई ने ही उनकी हत्या की रिपोर्ट बिजनौर पुलिस को लिखवाई थी.
बता दें कि अपनी भांजी की शादी से लौट रहे NIA अफसर तंजील अहमद पर मुनीर और रेयान नाम के युवकों ने गोलियां बरसाईं. घटना में तंजील अहमद की मौत हो गई थी और उनकी पत्नी फरजाना गंभीर रूप से घायल हो गईं थीं. लेकिन कुछ दिन इलाज चलने के बाद फरजाना नें भी दिल्ली के एम्स अस्पताल में दम तोड़ दिया. पुलिस ने इस हमले के पीछे आपसी रंजिश को वजह बताया.