scorecardresearch
 

NEWSWRAP:उत्तर भारत में आंधी और बारिश, पढ़ें रविवार शाम की 5 बड़ी खबरें

दिल्ली-एनसीआर का मौसम आज शाम अचानक बदल गया. तेज हवा के बाद धूल भरी आंधी चलने लगी. आंधी के बाद तेज बारिश हुई. दिल्ली एनसीआर में कई जगहों पर भारी नुकसान होने की खबर है. हरियाणा के झज्जर-जींद में तेज हवाओं ने कहर मचाया. दिन में ही अंधेरा हो गया. दिल्ली, गुरुग्राम और नोएडा के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई. हरियाणा के झज्जर में ओले गिरने की खबर है. मध्य प्रदेश में भी मौसम बदल गया है. कई जगह सड़क पर पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए हैं.पढ़ें रविवार शाम की 5 बड़ी खबरें.

Advertisement
X
गाजियाबाद के इंदिरापुरम में आंधी से बिगड़ा मौसम
गाजियाबाद के इंदिरापुरम में आंधी से बिगड़ा मौसम

दिल्ली-एनसीआर का मौसम आज शाम अचानक बदल गया. तेज हवा के बाद धूल भरी आंधी चलने लगी. आंधी के बाद तेज बारिश हुई. दिल्ली एनसीआर में कई जगहों पर भारी नुकसान होने की खबर है. हरियाणा के झज्जर-जींद में तेज हवाओं ने कहर मचाया. दिन में ही अंधेरा हो गया. दिल्ली, गुरुग्राम और नोएडा के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई. हरियाणा के झज्जर में ओले गिरने की खबर है. मध्य प्रदेश में भी मौसम बदल गया है. कई जगह सड़क पर पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए हैं.पढ़ें रविवार शाम की 5 बड़ी खबरें.

1. दिल्ली-NCR में आंधी से बिजली गुल, मेट्रो रुकी, IGI एयरपोर्ट पर उड़ानें थमीं

दिल्ली में रविवार सुबह काफी गर्मी रही. यहां न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 30.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक यह इस सीजन की सबसे गर्म सुबह रही. अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. सुबह 8.30 बजे वायुमंडल में 60 फीसदी आर्द्रता दर्ज की गई.

Advertisement

2.IPL11: रायडू के शतक से जीती चेन्नई, हैदराबाद को दी 8 विकेट से मात

चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल सीजन-11 के 46वें मुकाबले में 8 विकेट से शिकस्त दे दी है. पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 179 रन बनाए और चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 180 रनों का टारगेट दिया. जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने अंबति रायडू की धमाकेदार शतकीय पारी (62 गेंदों में 100 रन) की बदौलत 19 ओवर में ही 180 रन बनाते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया और चेन्नई को हैदराबाद पर जीत दिला दी.

3.नतीजे से पहले सिद्धारमैया का दांव, कहा- दलित बने CM तो छोड़ दूंगा कुर्सी

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने रविवार को कहा कि अगर कर्नाटक में पार्टी किसी दलित को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बिठाती है, तो मैं कुर्सी छोड़ने को तैयार हूं. सिद्धारमैया ने कहा कि उन्होंने आखिरी चुनाव लड़ा है, लेकिन राजनीति में बने रहेंगे.

4.शरद यादव बोले- विपक्षी एकता में बाधा बनने वालों को BJP ही सिखाएगी सबक

वरिष्ठ समाजवादी नेता शरद यादव ने अगले साल लोकसभा चुनाव में बीजेपी की चुनौती से निपटने के लिए तीसरे मोर्चे के गठन की कवायद को नकारते हुए सभी विपक्षी दलों के एकजुट होने का भरोसा जताया है. यादव ने कहा, ऐसा तीसरा मोर्चा बनने के कोई आसार उन्हें नजर नहीं आते. यादव ने कहा कि अगले साल लोकसभा चुनाव से पहले तीसरे मोर्चे के गठन की कवायद से विपक्ष की एकजुटता पर असर नहीं पड़ेगा.

Advertisement

5.BJP ने विदेशी संपत्ति के केस में चिदंबरम को घेरा, कहा-कांग्रेस का नवाज शरीफ

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम पर आयकर विभाग की चार्जशीट के बाद बीजेपी ने बड़ा हमला किया है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आरोप लगाया है कि चिदंबरम की 3 अरब डॉलर की संपत्ति विदेश में है. वहीं, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने चिदंबरम को कांग्रेस का नवाज शरीफ करार दिया है.

Advertisement
Advertisement