बुधवार का दिन बेहद खास होने वाला है क्योंकि आज विश्व प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर का कपाट खुलने जा रहा है और आज से मंदिर में बहुचर्चित महिलाओं की एंट्री भी होने वाली है. वहीं विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली पत्रकार प्रिया रमानी को अन्य महिला पत्रकारों का भी समर्थन हासिल हुआ. पढ़ें, सुबह की 5 बड़ी खबरें...
1. LIVE: आज खुलेंगे सबरीमाला मंदिर के कपाट, एंट्री के लिए अड़ीं महिलाएं, 11 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार
केरल के प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर के कपाट खुलने का समय जैसे-जैसे करीब आ रहा है तनाव बढ़ता जा रहा है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद यहां महिलाओं को प्रवेश नहीं देने की कोशिश की जा रही है. वहीं, स्वामी अयप्पा के दर्शन के लिए महिला श्रद्धालु जुटने लगीं हैं. मंदिर परिसर के बाहर विरोध-प्रदर्शन और तनाव के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
2. हल्की गड़बड़ी के बाद यू्ट्यूब दुरुस्त, 1 घंटे तक परेशान रहे यूजर
वीडियो शेयरिंग वेबसाइट यूट्यूब की गड़बड़ी अब ठीक कर ली गई है. यह साइट अचानक बंद हो गई थी. इसके सर्वर में कुछ तकनीकी गड़बड़ी बताई जा रही थी. यूट्यूब ऐसी वेबसाइट है जहां यूजर वीडियो देख सकते हैं, रेटिंग और कमेंट दे सकते हैं. साथ ही वीडियो क्लिप भी शेयर कर सकते हैं.
3. अब राजनीति करेंगी मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां, कांग्रेस में हुईं शामिल
भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी पर कई तरह के आरोप लगाकर चर्चा में आने वालीं उनकी पत्नी हसीन जहां ने अब राजनीति का दामन थाम लिया है. मंगलवार को हसीन जहां ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली. मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष संजय निरूपम की मौजूदगी में उन्होंने कांग्रेस का हाथ थामा.
4. राष्ट्रपति के पास पहुंचा अकबर का मामला, महिला पत्रकारों ने की बर्खास्तगी की मांग
#MeToo कैंपेन के तहत विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली पत्रकार प्रिया रमानी को अन्य महिला पत्रकारों का भी समर्थन हासिल हुआ है. इस कैंपेन के जोर पकड़ने के साथ ‘द एशियन एज’ अखबार में काम कर चुकीं 20 महिला पत्रकार अपनी सहकर्मी प्रिया रमानी के समर्थन में उतर आईं हैं. इसके अलावा महिला पत्रकारों के एक पैनल ने इस संबंध में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को खत लिखा है.
5. दिल्ली: 100 करोड़ की हेरोइन जब्त, असम से चाय पत्ती के साथ लाते थे
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने नशे का धंधा करने वाले बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है. स्पेशल टीम ने दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 100 करोड़ की हेरोइन जब्त की है. ये तस्कर गुवाहाटी से ड्रग्स लाते थे और देश के अलग अलग राज्यों में सप्लाई करते थे. असम से ये ड्रग्स चाय की पत्ती के साथ मिलाकर लाए जाता था.