सीबीएसई के पेपर लीक होने का मामला अब राजनीतिक तूल ले चुका है. इस मुद्दे पर कांग्रेस मोदी सरकार पर हमलावर है. शुक्रवार सुबह कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर पांच सवाल दागे. वहीं, 1 अप्रैल से ई-वे बिल की व्यवस्था शुरू हो जाएगी. समझें ई-वे बिल है क्या और इसे कब जनरेट करना होगा और किसे इसकी जरूरत पड़ेगी. पढ़ें सुबह की 5 बड़ी खबरें...
1. CBSE पेपर लीक: सुरजेवाला ने दागे 5 सवाल
सीबीएसई के पेपर लीक होने का मामला अब राजनीतिक तूल ले चुका है. इस मुद्दे पर कांग्रेस मोदी सरकार पर हमलावर है. शुक्रवार सुबह कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर पांच सवाल दागे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस मामले को दबाने के लिए 'ऑपरेशन कवरअप' चला रही है. आपको बता दें कि इस मामले में क्राइम ब्रांच की जांच जारी है. अभी तक क्राइम ब्रांच ने कई जगह छापेमारी भी की है.
2. अमेरिका पर बदले की कार्रवाई, रूस ने 60 राजनयिकों को निकाला
रूस के पूर्व जासूस पर केमिकल अटैक का विवाद बढ़ता जा रहा है. इस मामले में अमेरिका से अपने 60 राजनयिकों को निकाले जाने पर रूस ने भी वैसा ही पलटवार किया है. रूस ने भी अपने यहां से 60 अमेरिकी राजनयिकों को निष्कासित कर दिया है. इतना ही नहीं जिस प्रकार अमेरिका ने सिएटल में रूसी दूतावास को बंद करने का फैसला किया है.
3. 1 अप्रैल से लागू हो रहा है ई-वे बिल, 10 बातों में समझें क्या है ये नई व्यवस्था
पिछले साल जुलाई में जीएसटी लागू होने के बाद इसमें एक बड़ा बदलाव 1 अप्रैल से होने वाला है. 1 अप्रैल से ई-वे बिल की व्यवस्था शुरू हो जाएगी. इस नई व्यवस्था को लेकर लोगों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं. आगे समझें ई-वे बिल है क्या और इसे कब जनरेट करना होगा और किसे इसकी जरूरत पड़ेगी.
4. AIIMS में लालू से मिले PM मोदी के मंत्री, राजनीतिक अटकलें शुरू
बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में रांची में जेल की सजा काट रहे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद को विशेष इलाज के लिए गुरुवार को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया. केन्द्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने एम्स जाकर लालू से मुलाकात की और उनकी तबीयत के बारे में मालुमात हासिल की.
5. बंगाल में अब भी जारी हिंसा की आग, बाबुल सुप्रियो पर FIR दर्ज
पश्चिम बंगाल में फैली हिंसा अब धीरे-धीरे शांत हो रही है. लेकिन मामले पर राजनीति गर्म होती जा रही है. गुरुवार का केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने आसनसोल का दौरा किया, लेकिन वहां पर पुलिस के साथ उनकी काफी बहस हुई. जिसके बाद उनपर एफआईआर भी दर्ज हुई.