scorecardresearch
 

NewsWrap: एक क्लिक में पढ़िए गुरुवार शाम की पांच बड़ी खबरें

देश में 1 जुलाई 2017 से गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स लागू करने के बाद अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाला बुरा असर खत्म हो. बृहस्तिवार को जारी सरकारी आंकड़ों में जीडीपी दर में वृद्धि देखने को मिली. पिछले 17 साल से लगातार भारत के नंबर वन न्यूज़ चैनल 'आजतक' ने हिंदी जगत के महामंच 'एजेंडा आजतक' के छठे संस्करण का ऐलान कर दिया है. एक क्लिक में पढ़िए गुरुवार शाम की पांच बड़ी खबरें.....

Advertisement
X
न्यूज रैप
न्यूज रैप

देश में 1 जुलाई 2017 से गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स लागू करने के बाद अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाला बुरा असर खत्म हो. बृहस्तिवार को जारी सरकारी आंकड़ों में जीडीपी दर में वृद्धि देखने को मिली. वहीं, गुजरात में भाजपा हिमाचल की तर्ज पर वोटिंग से ऐन पहले जातीय समीकरण को देखते हुए किसी पटेल को सीएम प्रत्याशी घोषित कर सकती है. इसके अलावा पिछले 17 साल से लगातार भारत के नंबर वन न्यूज़ चैनल 'आजतक' ने हिंदी जगत के महामंच 'एजेंडा आजतक' के छठे संस्करण का ऐलान कर दिया है. एक क्लिक में पढ़िए गुरुवार शाम की पांच बड़ी खबरें.....

जीएसटी के दबाव से राहत, दूसरी तिमाही में 6.3 फीसदी रही जीडीपी ग्रोथ

देश में 1 जुलाई 2017 से गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स लागू करने के बाद क्या अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाला बुरा असर खत्म हो गया? या मौजूदा तिमाही (जुलाई से सितंबर) में भी जीएसटी का गलत असर फैक्ट्री आउटपुट पर पड़ा रहा है. इन सवालों का जवाब केन्द्र सरकार द्वारा जारी वित्त वर्ष 2017-18 दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में जीडीपी ग्रोथ रेट 6.3 फीसदी रहा. जीडीपी के इन आंकड़ों के से केन्द्र सरकार को राहत पहुंची है क्योंकि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में जीडीपी विकास दर 5.7 फीसदी थी.

Advertisement

गुजरात में वोटिंग से पहले CM के लिए पटेल चेहरे की घोषणा कर सकती है BJP

गुजरात में भाजपा हिमाचल की तर्ज पर वोटिंग से ऐन पहले जातीय समीकरण को देखते हुए किसी पटेल को सीएम प्रत्याशी घोषित कर सकती है. उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल इस पद के लिए माकूल माने जा रहे हैं. पार्टी ने पटेल वोटरों को रिझाने की कोशिश के तहत इस दिशा में सोचना शुरू किया है. गुजरात में विधानसभा के लिए पहले चरण की वोटिंग 9 दिसंबर को होगी. 7 दिसंबर को चुनाव प्रचार समाप्त होगा. अभी तक के चुनाव प्रचार में पटेल इलाकों में भाजपा की रैली सामान्य ही रही है.

एजेंडा आजतक 2017: फिर सजेगा विचारों का महामंच

लगातार 17 साल से भारत के नंबर वन न्यूज़ चैनल 'आजतक' ने हिंदी जगत के महामंच 'एजेंडा आजतक' के छठे संस्करण का ऐलान कर दिया है. 1 और 2 दिसंबर' 2017 को दिल्ली में 'एजेंडा आजतक' में इकठ्ठा होंगे वे लोग जिन्होंने राजनीति, व्यापार, बॉलीवुड और क्रिकेट में कामयाबी की बुलंदियां हासिल की हैं. हमारी इस मुहिम का मक़सद है उस एजेंडे को लोगों के सामने लेकर आना जो दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के विचारकों और चिंतकों की सोच है.

तमिलनाडु में साइक्लोन की दस्तक, कन्याकुमारी में बारिश के चलते 4 की मौत

Advertisement

भारत में एक बार फिर से चक्रवाती तूफान का खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग ने ओक्खी साइक्लोन के लक्षद्वीप और चेन्नई में दस्तक देने की चेतावनी जारी की. इस दौरान दक्षिण तमिलनाडु और केरल में मूसलाधार बारिश की भी चेतावनी जारी की गई है. कन्याकुमारी के इलाके में दबाव बढ़ गया है और यह आगे चलकर ओक्खी चक्रवात का रूप ले लेगा. कन्याकुमारी में मूसलाधार बारिश के चलते चार लोगों की मौत हो गई है.

उत्तर कोरिया ने जारी की मिसाइल टेस्‍ट की तस्वीरें, ठहाके लगाते दिखा किम जोंग

उत्तर कोरिया ने लगभग ढाई महीने की खामोशी के बाद  बुधवार को अपने सबसे ताकतवर हथियार को जापान सागर में फायर किया. उत्तर कोरिया की  इस अंतरद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल के दायरे में वाशिंगटन समेत अमेरिका के पूर्वी समुद्रीय तट इलाके भी आते हैं. कोरियाई अधिकारियों ने इसकी पुष्टि  की है. वहीं मिसाइल टेस्ट के दौरान उत्‍तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन जोर जोर से हंसते हुए नजर आया. उत्‍तर कोरिया ने इस मिसाइल   Hwasong-15 टेस्‍ट से जुड़ी तस्‍वीरें जारी की हैं.

Advertisement
Advertisement