scorecardresearch
 

NewsWrap: पढ़ें- शनिवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

गुजरात में कोरोना वायरस का विस्फोट जारी है. यहां पर 7 हजार से ज्यादा केस हैं. ऐसे में गृहमंत्री अमित शाह ने एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया और डॉ मनीष सुर्जा को अहमदाबाद भेजा है.

Advertisement
X
तेजी से बढ़ते कोरोना मामले (Photo- PTI)
तेजी से बढ़ते कोरोना मामले (Photo- PTI)

1. एम्स डायरेक्टर को अमित शाह ने भेजा अहमदाबाद, कोरोना पर डॉक्टरों को करेंगे गाइड

गुजरात में कोरोना वायरस का विस्फोट जारी है. यहां पर 7 हजार से ज्यादा केस हैं. गुजरात में अहमदाबाद कोरोना का केंद्र बना हुआ है. 300 से ज्यादा लोग अब तक कोरोना के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. जिले में 5200 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. इस बीच, गृहमंत्री अमित शाह ने एम्स (दिल्ली) के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया और डॉ मनीष सुर्जा को अहमदाबाद भेजा है. दोनों सिविल अस्पताल और एसवीपी अस्पताल का दौरा करेंगे. डॉक्टर्स को हालात पर काबू पाने को लेकर गाइड करेंगे.

2. प्रवासी मजदूरों के रेल किराए को लेकर AAP और जेडीयू में ठनी

दिल्ली में फंसे 1200 प्रवासी मजदूर शुक्रवार को स्पेशल ट्रेन से मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हो गए. प्रवासी मजदूरों के रेल के टिकट को लेकर अब आम आदमी पार्टी और जेडीयू के बीच में जबरदस्त जुबानी जंग शुरू हो गई है. दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने दावा किया कि बिहार सरकार ने प्रवासी मजदूर के रेल का किराया देने से इनकार कर दिया है. आम आदमी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए मुजफ्फरपुर रवाना हुई ट्रेन का वीडियो पोस्ट करने के साथ लिखा कि बिहार सरकार ने 1200 प्रवासी मजदूरों के रेल का किराया देने से इनकार कर दिया है और अब पूरा खर्च अरविंद केजरीवाल सरकार वहन करेगी.

Advertisement

3. त्रिपुरा में कोरोना की मार, संक्रमित 116 में से 102 BSF के जवान

त्रिपुरा राज्य भी अब कोरोना की मार को झेल रहा है. त्रिपुरा में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 30 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 100 से ज्यादा हो गई. त्रिपुरा में शुक्रवार को एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना से संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई. अंबस्सा में तैनात बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) की 86वीं बटालियन के 25 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए.

4. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप बोले- चीन के हाथों की कठपुतली बना WHO, जल्द लूंगा फैसला

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि वो विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) को लेकर जल्द ही बड़ा ऐलान करेंगे. इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप विश्व स्वास्थ्य संगठन पर चीन के हाथों की कठपुतली होने का आरोप लगाते हुए फंड बंद कर चुके हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने विश्व स्वास्थ्य संगठन पर कोरोना को लेकर चीन की तरफदारी करने और दुनिया को गुमराह करने का भी आरोप लगाया.

5. ब्वॉयज लॉकर रूम: 9 और लड़कों से हुई पूछताछ, कुछ बोले- अश्लील चैट नहीं की

दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने ब्वॉयज लॉकर रूम मामले में 9 और लड़कों से पूछताछ की है. ये सभी छात्र दिल्ली और नोएडा के नामी स्कूलों में पढ़ते हैं. दूसरी तरफ पुलिस की साइबर सेल ने इंस्टाग्राम से कुछ जानकारी मांगी थी. इस बाबत इंस्टाग्राम ने दिल्ली पुलिस की साइबर सेल को ग्रुप के छात्रों के बारे में जानकारी दी है, जिसके आधार पर छापेमारी की जा रही है.

Advertisement
Advertisement