लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही राजनीतिक दलों ने अपनी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है. देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस आज गुजरात में अपनी वर्किंग कमेटी की बैठक करने जा रही है और हार्दिक पटेल पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं. तो वहीं आम चुनाव को बीजेपी 'मोदी वर्सेज ऑल' मुकाबले के तौर पर प्रचारित कर रही है. प्रधानमंत्री मोदी भी विपक्षी महागठबंधन को महामिलावट बता रहे हैं. पढ़ें, सुबह की 5 बड़ी खबरें...
1. मोदी के गढ़ में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक आज
लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही राजनीतिक दलों ने अपनी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है. देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस आज गुजरात में अपनी वर्किंग कमेटी की बैठक करेगी, इस बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा होगी. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा समेत पार्टी के बड़े दिग्गज इस बैठक में हिस्सा लेंगे.
2. लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी प्रियंका, न ही करेंगी कोई चुनावी रैली
कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी, पार्टी सूत्रों की ओर से यह जानकारी दी गई है. जनवरी में प्रियंका गांधी को आधिकारिक तौर पर कांग्रेस महासचिव का पद दिया गया था, साथ ही पार्टी अध्यक्ष और उनके भाई राहुल गांधी ने उन्हें पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी नियुक्त किया था. प्रियंका के अलावा कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को पश्चिमी यूपी की कमान सौंपी गई थी.
3. पुलवामा हमला: FBI संग मिलकर आतंकियों की साजिश को डिकोड कर रही NIA
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आत्मघाती हमले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बड़ा कदम उठाया है. एनआईए इस आतंकी अटैक की जांच में अमेरिका की जांच एजेंसी एफबीआई (FBI) की मदद ले रही है. एनआईए सूत्रों से जानकारी मिली है कि FBI की मदद से NIA जैश के आतंकियों द्वारा नए तरीके के चैटिंग ऐप के इस्तेमाल और उसके कंटेंट की तफ्तीश करने में जुटी है.
4. महागठबंधन में फंसा पेच, RJD बोली-तालमेल के लिए आगे आए कांग्रेस
लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो चुका है, लेकिन बिहार में महागठबंधन की पार्टियों में सीटों का बंटवारा अभी तक लटका हुआ है. गठबंधन की पार्टियों के नेता लगातार रांची जाकर जेल में बंद लालू प्रसाद यादव से मुलाकात कर रहे हैं. मगर, उसका कुछ नतीजा नहीं निकल रहा है. क्योंकि सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस आगे नहीं आ रही है. आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल कांग्रेस से समझौता करना चाहते हैं, लेकिन कांग्रेस ने कोई फैसला नहीं किया.
5. महागठबंधन को महामिलावट बता रहे थे मोदी, लेकिन NDA में हैं 2 दर्जन से ज्यादा दल
लोकसभा चुनाव को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 'मोदी वर्सेज ऑल' मुकाबले के तौर पर प्रचारित कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी विपक्षी महागठबंधन को महामिलावट बता रहे हैं. लेकिन बीजेपी की अगुवाई में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) पर नजर डालें तो पता चलता है कि पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार एनडीए का कुनबा बढ़ा है, जिसमें 2 दर्जन से ज्यादा दल शामिल हैं.