राजधानी दिल्ली में आज कांग्रेस की 'जन-आक्रोश रैली' हो रही है. इस रैली में शामिल होने के लिए पूरे देश से भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता दिल्ली पहुंच रहे हैं. रामलीला मैदान में आयोजित इस रैली के जरिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मौजूदा सरकार की नाकामियों को गिनाते हुए 2019 के लोकसभा चुनाव का बिगुल फूकेंगे. इस दौरान राहुल यहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष पद संभालने के बाद दिल्ली में राहुल की यह पहली रैली होगी.
आज 'जन आक्रोश रैली' से ताकत दिखाएगी कांग्रेस, राहुल देंगे 2019 में जीत का मंत्र
पार्टी की तरफ से कहा गया है कि समाज का हर वर्ग मौजूदा सरकार की नाकामी और संवेदनहीनता से निराश हो चुका है. लोगों में जबरदस्त आक्रोश है और इसी आक्रोश को प्रदर्शित करने के लिए पूरे देश से पार्टी कार्यकर्ता दिल्ली के रामलीला मैदान में इकठ्ठा हो रहे हैं.
लाल किले को निजी हाथों में सौंपे जाने पर लाल-पीला हुआ विपक्ष, सरकार ने दी सफाई
ऐतिहासिक विरासतें पूरे देश की साझा विरासतें होती हैं, लाल किला भी ऐसी ही ऐतिहासिक इमारत है जिसका निर्माण मुगल बादशाह शाहजहां ने 17वीं शताब्दी में करवाया था. सरकार ने अब लाल किले का ठेका डालमिया ग्रुप को दे दिया है. लोगों को समझ ही नहीं आ रहा कि सरकार लाल किले का ठेका किसी प्राइवेट कंपनी को कैसे दे सकती है.
केदारनाथ के खुले कपाट, 20 क्विंटल फूलों से सजा धाम, हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु
उत्तराखंड स्थित केदारनाथ धाम के कपाट रविवार की सुबह श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए. पुजारियों के मंत्रोच्चार और श्रद्धालुओं के जयकारे के बीच छह महीने बाद केदरानाथ के कपाट खोले गए. कपाट खुलने के बाद मंदिर में पूजा अर्चना की गई, उसके बाद भगवान शिव के दर्शन शुरू हो गए. इस वक्त बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का जत्था केदारनाथ पहुंचने लगा है.
'सीधी बात' में नितिन गडकरी ने माना- BJP नेता भी कर देते हैं उल्टी-सीधी बातें
केंद्रीय राजमार्ग और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आजतक के खास कार्यक्रम 'सीधी बात' में शिरकत की और कई मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखी. श्वेता सिंह के सवालों के जवाब देते हुए उन्होंने जहां एक ओर शिवसेना से गठबंधन जारी रहने का भरोसा जताया, दूसरी ओर यह भी कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान को बीजेपी सरकार कभी नहीं बदलेगी.
UP: सरकारी चौपाल में AC देखकर गरम हुए डिप्टी सीएम केशव मौर्य, 3 अफसरों को किया सस्पेंड
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य एक्शन में दिखाई दिए. डिप्टी सीएम ने चौपाल में अधिकारियों को सबके सामने जमकर फटकार लगाई और कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए. उप मुख्यमंत्री केशव प्रशाद मौर्य के चौपाल कार्यक्रम के बाद विश्राम कक्ष में एसी लगवाने वाले अधिकारी अधिशासी अभियंता को निलंबित करने का निर्देश दिया.