scorecardresearch
 

NEWSWRAP: पढ़ें शुक्रवार शाम की 5 बड़ी खबरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच शुक्रवार को चीनी शहर वुहान में दो दिवसीय अनौपचारिक वार्ता की शुरू हो गई है. वहीं उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर की एक नाबालिग लड़की से रेप के जुर्म में आसाराम को उम्रकैद की सजा होने के बाद आज पहली बार उनकी बेटी भारती मीडिया के सामने आईं.

Advertisement
X
NEWSWRAP
NEWSWRAP

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच शुक्रवार को चीनी शहर वुहान में दो दिवसीय अनौपचारिक वार्ता की शुरू हो गई है. वहीं उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर की एक नाबालिग लड़की से रेप के जुर्म में आसाराम को उम्रकैद की सजा होने के बाद आज पहली बार उनकी बेटी भारती मीडिया के सामने आईं. पढ़ें शुक्रवार शाम की 5 बड़ी खबरें....

1. मोदी ने जिनपिंग को दिया 2019 में भारत आने का न्योता, कहा- होती रहे ऐसी समिट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच शुक्रवार को चीनी शहर वुहान में दो दिवसीय अनौपचारिक वार्ता की शुरू हो गई. मोदी चीन के समयानुसार दोपहर करीब 3.30 बजे हुबेई प्रांतीय संग्रहालय पहुंचे और 30 सेकेंड तक बड़ी ही गर्मजोशी से शी जिनपिंग से हाथ मिलाया.

Advertisement

2. बेटी भारती ने भी छोड़ा आसाराम का साथ, बोली- मेरा हाल तो सैंडविच जैसा

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर की एक नाबालिग लड़की से रेप के जुर्म में आसाराम को उम्रकैद की सजा होने के बाद आज पहली बार उनकी बेटी भारती मीडिया के सामने आईं. हालांकि भारती ने खुद को आसाराम से पूरी तरह अलग कर लिया और कहा कि उनसे उनके पिता आसाराम के बारे में कुछ न पूछा जाए.

3. जब चीन के पास नहीं था कोई विमान, नेहरू ने भेजा तो दिल्ली आए थे PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर चीन पहुंचे हैं. पीएम मोदी ने यहां चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ मुलाकात की. पीएम मोदी का यह दौरा दोनों देशों के बीच रिश्तों में तनाव और मौजूदा अंतरराष्ट्रीय हालात के मद्देनजर काफी अहम माना जा रहा है. इस दौरे से दोनों देशों के बीच सीमा विवाद सहित कई मुद्दों का हल करने के लिए आमराय बनाने की दिशा में काम करने की भी उम्मीद है.

4. अयोध्या मामला: SC में जमीयत ने कहा- संवैधानिक पीठ को सौंपा जाए केस

राम जन्मभूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान आज जमीयत उलेमा-ए हिंद ने इस केस को संवैधानिक पीठ के पास भेजने की मांग की है.

Advertisement

5. एक भी बोली लगती तो प्रीति जिंटा की टीम के नहीं होते क्रिस गेल

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के लिए क्रिस गेल मौजूदा आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सह मालिक नेस वाडिया ने खुलासा किया कि नीलामी में वे इस विस्फोटक सलामी बल्लेबाज को गंवा सकते थे, क्योंकि उनके पास अंत में काफी कम राशि बची थी.

Advertisement
Advertisement