scorecardresearch
 

NewsWrap: बुलंदशहर हिंसा में गोली गलने से हुई इंस्पेक्टर सुबोध की मौत, पढ़ें, 5 बड़ी खबरें

बुलंदशहर हिंसा में शहीद हुए स्याना के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि उनकी मौत गोली लगने की वजह से ही हुई थी. डॉक्टरों ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि गोली उनके सिर के पीछे के हिस्से में जाकर फंस गई थी.

Advertisement
X
शहीद SHO सुबोध कुमार सिंह (फाइल फोटो- आजतक)
शहीद SHO सुबोध कुमार सिंह (फाइल फोटो- आजतक)

बुलंदशहर हिंसा में शहीद हुए स्याना के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि उनकी मौत गोली लगने की वजह से ही हुई थी. डॉक्टरों ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि गोली उनके सिर के पीछे के हिस्से में जाकर फंस गई थी. वहीं अगस्ता वेस्टलैंड मामले में बिचौलिए की भूमिका निभाने वाले क्रिश्चियन मिशेल को पांच दिन की सीबीआई कस्टडी में भेजा गया है. जबकि एडिलेड में कल सुबह से ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत की 4 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है. पढ़ें, शाम की 5 बड़ी खबरें...

1. बुलंदशहर हिंसा: PM रिपोर्ट से खुलासा, गोली गलने से हुई इंस्पेक्टर सुबोध की मौत

बुलंदशहर हिंसा में शहीद हुए स्याना के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि उनकी मौत गोली लगने की वजह से ही हुई थी. यानी साफ है कि उनकी गोली मारकर हत्या की गई थी. बुधवार को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक इंस्पेक्टर सुबोध की लेफ्ट आई ब्रो के पास से गोली लगी थी. जो अंदर घुस गई थी. गोली उनके सिर के पीछे के हिस्से में जाकर फंस गई थी.

Advertisement

2. अगस्ता वेस्टलैंड: 5 दिन की सीबीआई कस्टडी में भेजा गया क्रिश्चियन मिशेल

अगस्ता वेस्टलैंड मामले में बिचौलिए की भूमिका निभाने वाले क्रिश्चियन मिशेल को पांच दिन की सीबीआई कस्टडी में भेजा गया है. बुधवार को दिल्ली में सीबीआई की विशेष अदालत में मिशेल को पेश किया गया, जहां जिरह के बाद कोर्ट ने पांच दिन की कस्टडी में भेजने का आदेश दिया. लंबे समय से चल रही कोशिशों के बाद मंगलवार रात मिशेल को दुबई से भारत लाया गया था, जिसके बाद उसे रातभर सीबीआई हेडक्वार्टर में रखा गया.

3. अगस्ता वेस्टलैंड मामला: राहुल बोले- पहले राफेल डील पर जवाब दें मोदी

तेलंगाना विधानसभा चुनाव का प्रचार थम गया है. इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और तेलगु देशम पार्टी (टीडीपी) अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने प्रेसवार्ता की. इस दौरान राहुल गांधी ने अगस्ता वेस्टलैंड मामले के सवाल पर कहा कि इस पर पार्टी ने अपना रुख साफ कर दिया है. राफेल डील पर पीएम मोदी जवाब दें कि उन्होंने अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ रुपए क्यों दिए.

4. नाराज कुशवाहा का पहली बार बीजेपी पर वार, कल NDA से अलग हो सकती है RLSP

लोकसभा चुनाव से पहले सीट बंटवारे को लेकर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की नाराजगी जारी है और उन्होंने पहली बार बतौर केंद्रीय मंत्री अपनी ही सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि बीजेपी केवल राजनीतिक फायदे के लिए मंदिर का इस्तेमाल कर रही है. वाल्मीकि नगर में पार्टी की चिंतन बैठक के बाद बदले हुए तेवर में पहली बार बीजेपी पर हमला करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बीजेपी केवल राजनीतिक फायदे के लिए मंदिर का उपयोग करती है.

Advertisement

5. ऑस्ट्रेलिया में ‘फ्लाप शो’ का कलंक मिटाने उतरेगी विराट ब्रिगेड

भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में उतरेगी, तो उसका लक्ष्य 71 वर्षों में पहली बार कंगारुओं की धरती पर सीरीज जीतना होगा. एडिलेड टेस्ट भारतीय समयानुसार सुबह 5.30 शुरू होगा. दक्षिण अफ्रीका में भारत को टेस्ट सीरीज में 1-2 और इंग्लैंड में 0-4 से पराजय झेलनी पड़ी. विराट कोहली की टीम अब ऑस्ट्रेलिया में चार टेस्ट मैचों की सीरीज जीतकर विदेश में ‘फ्लाप शो’ का कलंक मिटाना चाहेगी.

Advertisement
Advertisement