1. YES BANK को उबारने का प्लान तैयार, SBI में नहीं होगा विलय: शक्तिकांत दास
YES बैंक को संकट से उबारने के लिए रिकंस्ट्रक्शन प्लान को अंतिम रूप दिया जा रहा है. भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने का कहना है कि YES बैंक का भारतीय स्टेट बैंक में विलय नहीं किया जाएगा. उन्होंने यह बातें आजतक से ऑफ द कैमरा बातचीत के दौरान कही. शक्तिकांत दास का कहना है कि YES BANK को लेकर पुनर्गठन योजना (Scheme of reconstruction) की घोषणा अगले हफ्ते हो सकती है. उन्होंने कहा कि रिकंस्ट्रक्शन प्लान को अगले बुधवार तक कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है.
2. कंधों पर 20 किलो का बैग, हाथ में AK-47, प्रेग्नेंट कमांडर के हौसले की कहानी
दुनियाभर में आज यानी 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है. ऐसे मौके पर जांबाजी की मिसाल पेश कर रही महिलाओं की प्रेरणादायक कहानियों की काफी चर्चा की जा रही है. अगर हम आपसे कहें कि गर्भवती महिला एके 47 हाथ में लिए, सामान से भरा करीब 15 से 20 किलो का बैग कंधों पर लटकाकर नक्सलियों से लोहा लेने जंगलों में निकलती है, तो शायद आपको यकीन नहीं होगा.
3. दिल्ली: इस्लामिक स्टेट के दो संदिग्ध हिरासत में, पति-पत्नी से पूछताछ जारी
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने इस्लामिक स्टेट ऑफ खुरासान प्रोविंस (आईएसकेपी) के दो लोगों को हिरासत में लिया है. सूत्रों के मुताबिक दोनों को ओखला इलाके से हिरासत में लिया गया है. सूत्रों का कहना है कि हिरासत में लिए गए लोगों के नाम जहानजेब सामी और उसकी पत्नी हीना बशीर बेग है. दोनों को पास से संवेदनशील साम्रगी को भी बरामद किया गया है. सूत्रों का कहना है कि दोनों पति-पत्नी दिल्ली में आत्मघाती हमले की तैयारी में थे. वहीं दोनों से पूछताछ जारी है.
4. जिस मीटिंग में मौजूद थे ट्रंप, वहां पहुंचा कोरोना वायरस का मरीज
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जिस राजनीतिक कार्यक्रम में मौजूद थे, वहां एक ऐसा शख्स मौजूद था जिसका शरीर कोराना के वायरस से संक्रमित था. इस खबर की पुष्टि होते ही व्हाइट हाउस में हड़कंप मच गया है. हालांकि ट्रंप ने कहा है कि मुझे इसकी कोई फिक्र नहीं है और मेरा शेड्यूल पहले के मुताबिक ही चलेगा.
5. टीम इंडिया का ऐलान, साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार्दिक पंड्या, शिखर धवन और भुवनेश्वर की वापसी
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया है. 12 मार्च से शुरू हो रही सीरीज में हार्दिक पंड्या, शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार की वापसी हुई है. रविवार को 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की गई. चयन समिति के नए अध्यक्ष सुनील जोशी की अगुवाई में पहली बार टीम चुनी गई.