टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली जब भी पिच पर बल्लेबाजी करने उतरते हैं तो हर बार एक नया रिकॉर्ड उनका इंतजार करता है. वेस्ट इंडीज के खिलाफ जारी सीरीज के पहले दो वनडे में शतक जड़ने वाले विराट कोहली जब पुणे में तीसरे वनडे में बल्लेबाजी करने उतरे तो इस बार भी एक और रिकॉर्ड उनके सामने था. यह रिकॉर्ड था वनडे में लगातार पारियों में 25 या उससे ज्यादा रन बनाने का.
1. रिकॉर्डवीर कोहली का एक और कमाल, इस बार 25 रन से ही मार लिया मैदान
हर बार की तरह कोहली ने इस बार भी अपने फैंस को निराश नहीं किया. जैसे ही उन्होंने अपनी पारी के 25 रन पूरे किए वह ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू हेडन के वनडे की लगातार 16 पारियों में 25 या उससे ज्यादा रन बनाने की बराबरी कर ली.
2. एक्टिविस्ट सुधा भारद्वाज 6 नवंबर तक पुलिस हिरासत में, मांगीं माल्या जैसी सुविधाएं
माओवादियों से कथित तौर पर संबंध होने के मामले में मानवाधिकार कार्यकर्ता सुधा भारद्वाज को 6 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. शुक्रवार देर रात पुणे पुलिस ने उनको सूरजकुंड स्थित आवास से गिरफ्तार किया था. इससे पहले पुणे की एक अदालत ने सुधा भारद्वाज की जमानत याचिका खारिज कर दी थी, जिसके बाद पुणे पुलिस की टीम ने उन्हें यहां गिरफ्तार किया था.
3. जेटली का कांग्रेस से सवाल: क्या इंदिरा-राजीव वहां जाते जहां भारत के टुकड़े जैसे नारे लगते?
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस से पूछा है कि क्या इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ऐसे कार्यक्रम में जाते जहां 'भारत के टुकड़े-टुकड़े' जैसे नारे लगाये जाते? इस सवाल का खुद जवाब देते हुए जेटली ने कहा कि हरगिज नहीं. अरुण जेटली ने कहा कि मूल्यों के पतन, निजी हित और महात्वाकांक्षा की वजह से कांग्रेस पार्टी अब ऐसा करने को मजबूर हो गई है. वित्त मंत्री जेटली इंडिया आइडिया कॉन्क्लेव नाम के कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे.
4. छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले बड़ा नक्सली हमला, 4 जवान शहीद, 2 घायल
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले बीजापुर में बड़ा नक्सली हमला हुआ है, जिसमें सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) के कम से कम चार जवान शहीद हो गए. इस हमले में दो जवानों के घायल होने की भी खबर है. नक्सली हमले में शहीद हुए जवान CRPF-168 बटालियन के थे. ये जवान एरिया डोमिनेशन पर निकले थे, तभी बासागुड़ा थानाक्षेत्र के मुर्दोण्डा गांव के नजदीक धमाका हो गया. CRPF के ASP दिव्यांग पटेल ने इस घटना की पुष्टि की है.
5. करणी सेना की रैली हुई फुस्स: 40 हजार कुर्सियों पर बैठने पहुंचे सिर्फ 200 लोग
जयपुर में 'श्री राजपूत करणी सेना' की हुंकार रैली फुस्स साबित हुई है. करणी सेना ने विधानसभा चुनाव से पहले राजपूतों की ताकत को दिखाने के लिए जयपुर के विद्याधर नगर में अपनी रैली बुलाई थी. विद्याधर नगर स्टेडियम में बड़ा मंच बनाया गया था और करीब 40,000 कुर्सियां लगाई गई थीं. रैली 11 बजे शुरू होनी थी लेकिन दोपहर 2 बजे के बाद भी 200 लोग इकट्ठा नहीं हो पाए. आखिरकार खाली कुर्सियों को संबोधित कर ही नेता चलते बने.